27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम पर 31 करोड़ रुपये बकाया

मुजफ्फरपुर : शहरी इलाके समेत एस्सेल के अधीन आनेवाले जिले के आठ प्रखंडों में बिजली बिल का करीब 95 करोड़ रुपये की राशि बकाया है. इसमें सबसे ज्यादा बकाया सरकारी संस्थान व ऑफिस पर है. एस्सेल अब इन सभी से वसूली करने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. बकायेदारों की पूरी सूची […]

मुजफ्फरपुर : शहरी इलाके समेत एस्सेल के अधीन आनेवाले जिले के आठ प्रखंडों में बिजली बिल का करीब 95 करोड़ रुपये की राशि बकाया है. इसमें सबसे ज्यादा बकाया सरकारी संस्थान व ऑफिस पर है. एस्सेल अब इन सभी से वसूली करने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी में है. बकायेदारों की पूरी सूची तैयार कर एस्सेल ने जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया है.

वसूली के लिए डीएम से कार्रवाई की मंजूरी मिलते ही सर्टिफिकेट केस कर बड़े बकायेदाराें की संपत्ति तक को नीलाम की जा सकती है. इसमें सबसे ज्यादा 31.13 करोड़ बकाया नगर निगम के यहां है. वहीं बीएसएनएल, इइजी, बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, पीएचइडी, बिहार विवि समेत अन्य सरकारी दफ्तरों पर भी करोड़ों की राशि बकाया है. इसके अलावा शहर के कई एचटी कनेक्शन एवं केसीसी उपभोक्ताओं के यहां भी लाखों में बिजली बिल बकाया है. पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि अब किसी भी सूरत पर एस्सेल बकायेदारों को छोड़ने के मूड में नहीं है, क्योंकि बिजली आपूर्ति में कटौती नहीं होती है. एस्सेल के सामने इतनी मोटी रकम उपभोक्ताओं के यहां बकाया रहने से बिजली की खरीदारी करना चुनौती है.

एस्सेल ने बड़े बकायेदार सरकारी दफ्तरों की सूची बना डीएम को सौंपा
वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई के साथ सामान्य बकायेदार उपभोक्ताओं की संपत्ति नीलाम करेगा एस्सेल
बिहार विवि, बीएसएनएल,
पीएचइडी व बिहार राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर भी है करोड़ों रुपये बकाया
कुछ बड़े बकायेदार
नगर निगम मुजफ्फरपुर 31.13 करोड़
इइजी 19.33 करोड़
बीएसएनएल 5.23 करोड़
बिहार स्टेट विद्युत बोर्ड 3.24 करोड़
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय 2.57 करोड़
पीएचइडी 1.82 करोड़
गंडक प्रोजेक्ट 64.15 लाख
आरसीडी 44.25 लाख
भवन निर्माण विभाग 38.16 लाख
सिंचाई विभाग 35.58 लाख
भविष्य निधि कार्यालय 25.06 लाख
एलएस कॉलेज 22.04 लाख
पशुपालन विभाग 20.55 लाख
खुशी पॉलिपैक नारायणपुर फेज टू 60.29 लाख
अश्वनी कुमार साहू कल्याणी 41.06 लाख
शांति पॉलिकंटेनर नारायणपुर बेला 40.37 लाख
एमएस देव शिवा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड 32.36 लाख
वरुण कुमार पानापुर 24.15 लाख
शैलेंद्र कुमार भगवानपुर चौक 14.46 लाख
मेहरोत्रा इंजीनियरिंग बियाडा बेला 14.29 लाख
प्रिया वार्डन पहलादपुर मुशहरी 13.68 लाख
देवकी महतो शिवपुरी नारायण रोड 10.56 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें