कमीशन लेकर बड़े नोट बदलने का बड़ा गिरोह सक्रिय है. खासकर, निजी अस्पतालों के आसपास की दुकानों से नोट बदला जा रहा है.
Advertisement
500 के बदले 300 दे रहे धंधेबाज
कमीशन लेकर बड़े नोट बदलने का बड़ा गिरोह सक्रिय है. खासकर, निजी अस्पतालों के आसपास की दुकानों से नोट बदला जा रहा है. मुजफ्फरपुर : बैंकों से 500 व 1000 के नोट बदलने में हो रही परेशानी के बाद शहर में नोट बदलने का एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो गया है. यह चाय-पान दुकानों के […]
मुजफ्फरपुर : बैंकों से 500 व 1000 के नोट बदलने में हो रही परेशानी के बाद शहर में नोट बदलने का एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो गया है. यह चाय-पान दुकानों के मार्फत कमीशन लेकर नोट बदलने का धंधा कर रहा है. खासकर निजी अस्पतालों के आस-पास की दुकानों से नोट बदलने का धंधा जोरों पर है.
यहां जरूरतमंद लोगों से पांच सौ के नोट के बदले सौ के चार नोट दिये जा रहे हैं. इलाज कराने आये मरीज मजबूरी में यहां अपने नोटों का खुल्ला करा रहे हैं. केजरीवाल अस्पताल के प्रशासक बीबी गिरी कहते हैं कि पिछले दो दिनों से कई मरीज पहले 500 व 1000 के नोट लेकर पहुंच रहे हैं. जब उनसे ऐसे नोट स्वीकार नहीं किये जाते तो वे कुछ देर में सौ के नोट लेकर दुबारा आते हैं. उन लोगाें ने बताया कि अस्पताल के बाहर 500 के बदले 400 व एक हजार के बदले 800 रुपये मिल रहा है.
शनिवार को भी कुछ मरीज के परिजन रुपया चेंज कराने बाहर गये थे. लौटने पर उन्होंने बताया कि 500 के बदले तीन सौ दे रहे हैं, इसलिए चेंज नहीं कराया. हमलोगों ने इनके मरीजों को बिना फीस लिये भरती की.
धंधेबाजों को कहां से मिल रहा नोट
सवाल यह उठता है कि जब एटीएम से एक बार में दो हजार व एकाउंट से दस हजार तक निकालने का प्रावधान है तो आखिर इतने नोट धंधेबाजों को कहां से मिल रहे हैं. शहर के प्रमुख अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर नोट बदलने के लिए कितने नोट बैंकों से एक्सचेंज कराये जा रहे हैं या एकाउंट से निकाले जा रहे हैं.
सवाल यह भी है कि नोट एक्सचेंज करने में दूसरे की आइडी का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है. संभव है कि ब्लैक मनी को खपाने के लिए एक बड़ा गिरोह छोटे-मोटे धंधेबाजों के मार्फत रुपया सफेद कर रहा हो. लेकिन हकीकत यही है कि परेशान लोग ऐसे धंधेबाजों से रुपये लेकर अपना काम चला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement