मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के वार्ड एक में इन दिनों सामान्य मरीजों के लिए बेड कम पड़ रही है. कारण वार्ड में कैदियों की संख्या दिन प्रतिदिन अधिक ही हो रही है. खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से सात कैदी, मोतिहारी से दो व शिवहर जेल से एक कैदी भरती है. वहीं अहियापुर थाना पुलिस ने एक महिला व परुष को जख्मी हालत में उसी वार्ड में इलाज करा रहा है.
सभी की सुरक्षा के लिए वार्ड में एक महिला सहित 10 गृह रक्षक, तीन जिला पुलिस व कैदी के परिजन भी रहते है. जो वार्ड के अन्य बेड पर अपना कब्जा जमाये हुए है. वहीं अस्पताल में तीन सामान्य मरीज ही भरती है. वार्ड एक नाक,कान व गला का वार्ड है. जिसमें जेल से इलाज कराने आये कैदी को भरती कर इलाज किया जाता है. इसी वार्ड में विभाग के मरीज भी भरती होते है. हालाकि अस्पताल प्रशासन ने बताया कि वार्ड में वार्ड में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है.