कार्रवाई. जेल की झाड़ी में पड़ा था मोबाइल
Advertisement
जेल में छापेमारी मोबाइल बरामद
कार्रवाई. जेल की झाड़ी में पड़ा था मोबाइल मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में फिर मोबाइल की बरामदगी हुई हैं. इसबार जेल प्रशासन के औचक निरीक्षण के दौरान बंदी वार्ड के बाहर झाड़ी से लावारिस अवस्था में मोबाइल की बरामदगी हुई हैं. काराधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने मोबाइल बरामदगी की प्राथमिकी मिठनपुरा थाने में […]
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में फिर मोबाइल की बरामदगी हुई हैं. इसबार जेल प्रशासन के औचक निरीक्षण के दौरान बंदी वार्ड के बाहर झाड़ी से लावारिस अवस्था में मोबाइल की बरामदगी हुई हैं. काराधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने मोबाइल बरामदगी की प्राथमिकी मिठनपुरा थाने में दर्ज करायी हैं.
वार्ड नंबर-16 के पास झाड़ी से मिली मोबाइल . गुरुवार की देर रात काराधीक्षक सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में जेल के अंदर सभी वार्डों में तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान वार्ड संख्या-16 के बाहर झाड़ी से लावारिस अवस्था में पड़ी एक माेबाइल को बरामद की गयी. निरीक्षण के दौरान मोबाइल में सिम या चार्जर नहीं पायी गयी. मोबाइल बरामद होने के बाद वार्ड नंबर-16 व इसके आसपास के कई वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. हालांकि इसके बाद अन्य कोई भी आपत्तिजनक चीज की बरामदगी नहीं हुई.
एक माह पहले भी बरामद हुई थी मोबाइल . एक माह पूर्व जिलाधिकारी व एसएसपी ने एक टीम का गठन कर वहां औचक छापेमारी का निर्देश दिया था.
चार अक्तूबर को की आधी रात सिटी एसपी आनंद कुमार व डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा के साथ एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार कई थाने के थानाध्यक्षों व पुलिस बल के साथ जेल पर अचानक पहुंच गये और अंदर पहुंच कर वार्डों में तलाशी लेनी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को वार्ड संख्या- पांच के तीन से दो मोबाइल,तीन चार्जर,चार पेन ड्राइव,इयर फोन,खैनी,गुटका सहित कई आपत्तिजनक सामान मिला. दो घंटे तक जेल में तलाशी अभियान चलाया गया. छानबीन में बरामद सामान रंजीत तिवारी व दिनेश मुखिया के होने का खुलासा हुआ था.जेल अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की छानबीन चल ही रही है.
डीएसपी ने किया औचक निरीक्षण. जेल में मोबाइल की बरामदगी की जानकारी मिलते की नगर डीएसपी आशीष आनंद वहां पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. नगर डीएसपी शीघ्र ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई खामियों की रिपोर्ट एसएसपी व जिलाधिकारी को सौंपगें. इसके पूर्व मई माह में भी उन्होंने जेल में व्याप्त खामियों की रिपोर्ट सौंपी थी
मोबाइल बरामदगी से सुरक्षा पर सवाल
कारा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने मिठनपुरा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
एक माह पहले भी जेल से बरामद हो चुका है मोबाइल,सिम व चार्जर
पुलिस कर रही मामले की जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement