मुजफ्फरपुर : बीएसएनएल 31 दिसंबर तक जिले के अलावा शिवहर व सीतामढ़ी के 741 पंचायतों को फाइबर केबल से जोड़ देगा. इससे इन पंचायतों में सभी काम इंटरनेट के माध्यम से होंगे. इनमें 22 पंचायत अभी बचे हैं, जिन्हें फाइबर केबल से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है.
Advertisement
31 दिसंबर तक फाइबर से जुड़ेंगी 741 पंचायतें
मुजफ्फरपुर : बीएसएनएल 31 दिसंबर तक जिले के अलावा शिवहर व सीतामढ़ी के 741 पंचायतों को फाइबर केबल से जोड़ देगा. इससे इन पंचायतों में सभी काम इंटरनेट के माध्यम से होंगे. इनमें 22 पंचायत अभी बचे हैं, जिन्हें फाइबर केबल से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. उक्त बातें बीएसएनएल के बिहार […]
उक्त बातें बीएसएनएल के बिहार सर्किल के सीजीएम किशोर कुमार ने बीएसएनएल सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि वे मुजफ्फरपुर मंडल के अलावा दरभंगा व मधुबनी में डिजिटल इंडिया के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए यहां आये हैं. सभी जिलों को 31 दिसंबर तक पंचायतों को फाइबर से जोड़ने का काम पूरा करना है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
जियो के बराबर टैरिफ लायेगा बीएसएनएल : सीजीएम ने कहा कि बीएसएनएल जियो के फ्री कॉलिग व डाटा पैक की अवधि समाप्त होने का इंतजार कर रहा है. इसके बाद बीएसएनएल की ओर से जियो के बराबर टैरिफ लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाजार में कंपीटिशन के बावजूद बीएसएनएल के प्रति लोगों को झुकाव है.
यही कारण है कि पिछले महीने देश स्तर पर नौ व बिहार में सात फीसदी राजस्व की वृद्धि हुई है. जहां भी केबल डैमेज है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा विभिन्न जिलों में फाइबर कटने से डेड फोन का भी ब्योरा लिया जा रहा है. जहां फाइबर केबल की कमी नहीं है, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
मुजफ्फरपुर, शिवहर व सीतामढ़ी में काम होगा पूरा
प्रेसवार्ता को संबोधित करते सीजीएम किशोर कुमार व मौजूद अधिकारी.
खुद को जनता का सेवक समझो
सीजीएम ने बैठक के दौरान कहा कि अधिकारी व कर्मचारी खुद को जनता का सेवक समझो. यदि कोई उपभोक्ता खराब फोन की शिकायत करता है तो प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारी को सूचना दें. मैसेज का तरीका चाहे जैसे भी हो, हमें अपना कर्तव्य समझ उसका पालन करना चाहिए. हालांकि हकीकत इसके ठीक उलट है. अधिकारी उपभोक्ता का फोन ही नहीं उठाते. बुधवार की शाम जब रतवाड़ा व एमआइटी एक्सचेंज के एसडीओ को फोन किया गया, तो रिसीव नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement