मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट को लेकर यात्रियों में जमकर मारपीटहुई. इस घटना में करीब आधा दर्जन यात्रियोंकेघायल होने की सूचना है. जबकि एकयात्री का सिर फटनेकी बात सामने आ रही है. घटनाकेबाद जंक्शनपर अफरातफरी का माहौल बन गया.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शीयोंके मुताबिक आधा दर्जन युवकों ने ट्रेन में प्रवेश करने के साथ ही पहले से बैठे यात्रियों को सीट से उतरनेकेलिए कहा. मना करने पर यात्रियों के साथ बदसलूकी की और पहले से बैठे कुछ यात्रियों को खींच कर सीट से नीचे गिरा दिया. विरोध करने पर कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की.
बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले एकयुवक को पकड़ लिया. जीआरपी पुलिस के मुताबिक अभी तक किसीनेइसमामलेको लेकर शिकायत दर्ज नहीं करायी है.इसकारण पकड़े गये यात्री को छोड़ दिया गया है.