मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में बुधवार को ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें सीतामढ़ी परसौनी के रहने वाले दो यात्री जख्मी हो गये. मो अंसार का सिर फूट गया है, जबकि मो अंसार के साला सलमान को हल्की चोट […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में बुधवार को ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें सीतामढ़ी परसौनी के रहने वाले दो यात्री जख्मी हो गये. मो अंसार का सिर फूट गया है, जबकि मो अंसार के साला सलमान को हल्की चोट लगी है. मारपीट होता देख ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने अहियापुर के अजय कुमार को गिरफ्तार किया है. अजय पेशे से सरकारी विद्यालय में शिक्षक है.
वह अपने संबंधी को छोड़ने आया था. ट्रेन की सामान्य बोगी में सीट को लेकर सलमान व अजय के बीच विवाद हो गया. बात बढ़ कर मारपीट में बदल गयी. बीच-बचाव करने गये अंसार को सिर में चोट लगने से कान से खून निकलने लगा. जीआरपी ने उसे अस्पताल में भरती कराया. इलाज के बाद अंसार ने अजय समेत पांच अन्य यात्रियों के खिलाफ जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जीआरपी ने अजय को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला कोच से छह यात्री व दो वेंडर पकड़े गये
आरपीएफ ने बुधवार को सीवान से समस्तीपुर जाने वाली 55022 सवारी गाड़ी से आधा दर्जन यात्रियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी यात्री जबरन महिला कोच में यात्रा कर रहे थे. इसके अलावा आरपीएफ ने ट्रेन से दो वेंडरों को भी पकड़ा है. गिरफ्तार सभी आरोपितों को आरपीएफ ने रेलवे मजिस्ट्रेट सोनपुर के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
जीआरपी ने सुलझाया झगड़ा
सीट को लेकर विवाद, एक यात्री का फूटा सिर दूसरे को है हल्की चोट
जीआरपी में एफआइआर, मारपीट का आरोपित यात्री गिरफ्तार
सरकारी सक्ूल में शिक्षक है गिरफ्तार अजय
संबंधी को छोड़ने आया था
सीतामढ़ी के परसौनी का रहने वाले हैं घायल यात्री