मोतीपुर : प्रखंड के बांसघाट पंचायत की मुखिया नीता देवी पर कूपन वितरण के आड़ में आमसभा द्वारा चयनित येाजनाओं और उसकी निगरानी के लिए बनी नौ सदस्यिय निगरानी समिति की संचिता पर ग्रामीणेां का फर्जी हस्ताक्षर कराने का अरोप लगाते हुए एसडओ पश्चिमी को आवेदन दिया है. बॉसघाट निवासी मिथिलेश कुमार द्वारा एसडओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बीस प्रतिशत कूपन कम आने से मुखिया द्वारा कूपन वितरण में अवैध उगाही की जा रही है.
आरोप है कि मुखिया पैसा नहीं देने पर कूपन नहीं देने की बात कहती है. कूपन वितरण कर रहे लोगों द्वारा अवैध उगाही की जा रही है. पंचायत भवन के बदले मुखिया अपना सारा काम अपने निजी घर से करती है. मिथिलेश कुमार ने मामले की जॉच की मांग किया है. वहीं मुखिया नीता देवी ने कहा कि उनपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मिथिलेष ने कूपन बॉट रहे विकास मित्र को बांधकर 200 कूपन लूट लिया था. उक्त मामले में बरूराज थाना मे विकास मित्र द्वारा आवेदन दिया गया है.