35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के शोषण के लिए बना प्राथमिक शिक्षक संघ

मुजफ्फरपुर: शिक्षकों के शोषण के लिए ही प्राथमिक शिक्षक संघ बना है. संघ भवन वर्षो पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों की शरण स्थली बन गई है. संघ भवन शिक्षकों का शोषण कर बनाया गया है. इस संघ के 13, 000 नियमित शिक्षकों में मात्र दो हजार शिक्षकों को संघ की सदस्यता मिली है. 11 हजार शिक्षकों को […]

मुजफ्फरपुर: शिक्षकों के शोषण के लिए ही प्राथमिक शिक्षक संघ बना है. संघ भवन वर्षो पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों की शरण स्थली बन गई है. संघ भवन शिक्षकों का शोषण कर बनाया गया है. इस संघ के 13, 000 नियमित शिक्षकों में मात्र दो हजार शिक्षकों को संघ की सदस्यता मिली है. 11 हजार शिक्षकों को सदस्यता नहीं मिली है. आनाकानी की जा रही है. जबकि हर मौके पर जबरन चंदा हर लोगों से ली जाती है.

संघ के कोई भी पदाधिकारी कार्यरत शिक्षक नहीं है. यह तमाम आरोप जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिये आवेदन में लगाया गया है. यह आवेदन शिक्षकों ने डीएम को मिलकर भी सौंपा है. शिक्षक सम्मान बचाओ मोरचा के बच्च प्रसाद सिंह का आरोप है कि जगदीश मिश्र अनुसंधान केंद्र के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये शिक्षकों से जबरन वसूली हुई थी.

इसकी जांच निगरानी विभाग से करायी जाये. श्री शाही पर अधिकारियों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. राज्य स्तरीय अधिकारियों को बुलाकर छोटे अधिकारियों को धौंस दिखाते हैं. पूर्व शिक्षा आयुक्त बी के सिन्हा ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के चार कर्मियों को संदिग्ध पाते हुए जिला बदर कर दिया था. लेकिन शाही की कृपा से प्रधान सहायक अरविंद कुमार सिन्हा आज भी जमे हैं. नाजायज तरीके से प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी करने की जरूरत है. संघ के सरैया के अंचल सचिव लखिंद्र सिंह पर अवैध वसूली की प्राथमिकी करने की मांग की गई है. कुढ़नी के निकासी व्ययन पदाधिकारी को श्री शाही के इशारे पर बरखास्त कर दिया गया. अधिकारी व श्री शाही के गंठजोड़ की जांच किये जाने की जरूरत है.

मोहन प्रसाद सिंह समेत बीएसएसी प्रशिक्षित 16 शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति नहीं दी गई. अधिकारियों ने इस मामले में काफी गलत कदम उठाया है. श्री सिंह ने कहा, मवि मणिकपुर, सरैया में निकासी व व्ययन पदाधिकारी के पद पर अधिकार बनता है. इसलिए वे इस पद को लेकर रहेंगे. संघ के किसी अधिकारी का मुहताज नहीं बनेंगे. इसके लिए हर तरह के संघर्ष को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें