Advertisement
व्यवस्था सुधारें : डीएम
मुजफ्फरपुर: डीएम धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार की शाम निरीक्षण करने जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यालय के अंदर बाहर चारों को निरीक्षण किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी कि वह किस काम से आये है. इसके बाद एमवीआइ को निर्देश दिया कि कार्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त करे. इस दौरान एमवीआइ संजय […]
मुजफ्फरपुर: डीएम धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार की शाम निरीक्षण करने जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यालय के अंदर बाहर चारों को निरीक्षण किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी कि वह किस काम से आये है. इसके बाद एमवीआइ को निर्देश दिया कि कार्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त करे. इस दौरान एमवीआइ संजय कुमार टाइगर ने डीएम को कार्यालय के बाहर फॉर्म बेचने वाले दुकान के बारे में कहा. इस पर डीएम ने सभी दुकानों को अविलंब वहां से हटवाने का निर्देश दिया. इसके बाद रिकॉर्ड रूम में पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. रिकॉर्ड रूम में अंधेरा था तो डीएम ने पूछा काम कैसे होता है.
इसके बाद वह रिकॉर्ड रूम के अंदर जाकर वहां की व्यवस्था को देखा. बताते चले कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजना कुमारी के कार्यालय के बाहर भीड़ होने की शिकायत डीएम से की थी. इसको लेकर डीएम वहां स्थल निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यालय के बाहर अविलंब गेट लगवाने की बात कही ताकि इस कार्यालय में आने वाले लोगों को परेशानी ना हो.
तीन दिनों में लेखा जांच की दे रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर. डीएम ने जिला लेखा पदाधिकारी को तीन दिनों के भीतर जिला परिवहन कार्यालय व वाहनों के कार्य संबंधित पदाधिकारियों की लेखा जांच की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिसमें कहा है कि विभाग के प्रधान सचिव की ओर से पूर्व में इस संबंध एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई थी. जिसे अब तक नहीं उपलब्ध नहीं कराया गया. इसे डीएम ने गंभीर मामला बताते हुए तीन दिनों के भीतर संयुक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement