35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वाली ट्रेन नहीं पहुंची दो वाली आ गयी, हंगामा

मुजफ्फरपुर: लालगढ़ से गुवाहाटी के बीच चलनेवाली अवध आसाम एक्सप्रेस को लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अजीब सी स्थिति पैदा हो गयी. इस वजह से मची अफरा-तफरी से यात्री आपस में भिड़ गये. इसको लेकर स्टेशन पर हंगामा हुआ. इस दौरान ट्रेन खुल गयी, जिससे एक दर्जन ऐसे यात्री स्टेशन पर ही रह गये, […]

मुजफ्फरपुर: लालगढ़ से गुवाहाटी के बीच चलनेवाली अवध आसाम एक्सप्रेस को लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अजीब सी स्थिति पैदा हो गयी. इस वजह से मची अफरा-तफरी से यात्री आपस में भिड़ गये. इसको लेकर स्टेशन पर हंगामा हुआ. इस दौरान ट्रेन खुल गयी, जिससे एक दर्जन ऐसे यात्री स्टेशन पर ही रह गये, जिन्हें आगे की यात्र करनी थी.

दरअसल, मामला ये हुआ, जो ट्रेन एक फरवरी को लालगढ़ से खुली उसे तीन फरवरी को मुजफ्फरपुर पहुंचना था, लेकिन ट्रेन 24 घंटे से ज्यादा लेट हो गयी. इस वजह से दो फरवरी को लालगढ़ से खुली ट्रेन उस ट्रेन से पहले मुजफ्फरपुर पहुंच गयी, जो ट्रेन एक को खुली थी. दोनों ट्रेनों के इंतजार में तीन व चार फरवरी को रिजर्वेशन कराये यात्री स्टेशन पर मौजूद थे. यात्री प्लेटफार्म नंबर तीन व चार को देख रहे थे. इसी बीच अवध-आसाम के आने की घोषणा होने लगी. इस दौरान ये नहीं बताया गया, ये ट्रेन कौन सी है, जो एक को चली थी या फिर दो को.

ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यात्रियों में उस पर सवार होने की होड़ मच गयी. इस बीच एक ही सीट पर दो यात्री दावा करने लगे. तारीख अलग थी, लेकिन सीट एक थी. इस वजह से यात्रियों के बीच आपस में तनातनी होने लगी. इसके कुछ देर बाद पता चला. ये दो तारीख को लालगढ़ से चली अवध आसाम एक्सप्रेस है. इसी बीच गुस्साये कुछ यात्री स्टेशन अधीक्षक व कंट्रोल कक्ष में घुस गये. इन लोगों ने वहां तोड़फोड़ व हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान पहुंच गये. इस वजह से हंगामा शांत हो गया.

ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण मंगलवार को लालगढ़-मुजफ्फरपुर-गुवाहठी को जानेवाली अवध असम एक्सप्रेस (15610) को लेकर यात्री व रेलवे प्रशासन असमंजस में पड़ गया. इस कारण जंकशन पर मंगलवार की शाम यात्रियों ने हंगामा कर दिया.

यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक व कंट्रोल कक्ष में घूस जमकर हंगामा व तोड़फोड़ करने की कोशिश की. मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ के सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता से मामला किसी तरह शांत हुआ.

जब स्थिति का पता चला तो चार तारीख के यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए गये, लेकिन तब तक कंट्रोल की ओर से ट्रेन के खुलने का संकेत दे दिया गया. इस वजह से लगभग एक दर्जन यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके. इसके बाद रात में लगभग दस बजे एक तारीख को खुली ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तब उसमें इन यात्रियों को भेजा गया.

बताया जाता है, उत्तर प्रदेश की सीमा पर इंटर लॉकिंग के चलते ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जा रहा है. इस वजह से कई ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही है. इसी वजह से अवध आसाम एक्सप्रेस भी बीच में फंसी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें