21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से दीवार गिरी, तीन मरे

हादसा . चांदनी चौक में हुई घटना, जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर निकाले गये शव मुजफ्फरपुर : शहर के चांदनी चौक में सोमवार की सुबह बारिश के दौरान एक गैरेज पर कबाड़ की दुकान की दीवार गिर गयी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों गैरेज के अंदर सो रहे थे. घटना की […]

हादसा . चांदनी चौक में हुई घटना, जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर निकाले गये शव

मुजफ्फरपुर : शहर के चांदनी चौक में सोमवार की सुबह बारिश के दौरान एक गैरेज पर कबाड़ की दुकान की दीवार गिर गयी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों गैरेज के अंदर सो रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला. दीवार में और अधिक शव के दबे होने की आशंका पर जेसीबी से मलबा हटाया गया. लेकिन, तीन के अलावा अन्य कोई शव नहीं मिला. मामले में कबाड़ व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
बारिश से दीवार…
जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक में मो. इदरिश के गैरेज के बगल में वैद्यनाथ साह की कबाड़ की दुकान है. इसकी दीवार बारिश में सुबह पांच बजे गिर गयी. घटना की सूचना स्थानीय एक चाय दुकानदार ने लोगों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर ब्रह्मपुरा पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गयी. स्थानीय लाेगों के सहयोग से गैरेज पर गिरी दीवार के मलबे को हटाकर तीनों शवों को निकाला गया. शवों की पहचान गैरेज के डेंटर मो. फिरोज (36), पिकअप मालिक दरभंगा के कुशेश्वरस्थान स्थित भलुआ गांव के मो. शमशेर (35) व उसके साले समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के तरही गांव के मो. सद्दाम के रूप में हुई.
गोरौल थाने के कटहरा ओपी अंतर्गत समेरगंज गांव का डेंटर मो. फिरोज गैरेज मालिक मो. इदरिश का भांजा था. वह बचपन से ही गैरेज में काम करता था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को शव सौंप दिया. वहीं मो. इदरिश के बयान पर कबाड़ व्यवसायी वैद्यनाथ साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को करना पड़ा आक्रोश का सामना
मलबे से शवों को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, डेंटर फिरोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के दौरान पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोग उसके परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की जिद कर रहे थे. सुबह दस बजे उसके परिजनों के आने के बाद शव को एसकेएमसीएच भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें