मुजफ्फरपुर :अपनी कमजोरी को अपना हथियार बनाओ, सफलता खुद तुम्हारे कदम चूमेगी. असफलता से कभी हार नहीं मानना चाहिए़ असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी है. इसे जब तुम स्वीकार कर लोगे तो मंजिल पाने से तुम्हें कोई नहीं रोक सकता है. ये बातें शुक्रवार को एनसीसी के मेजर जनरल शमी सर्नवाल ने मुजफ्फरपुर ग्रुप के फोर्स 40 के कैडेटों को संबोधित करते हुए कहीं.
इससे पूर्व बिहार-झारखंड एनसीसी के मेजर जनरल शमी सर्नवाल पहली बार शहर पहुंचे. शुक्रवार को सुबह से ही समाहरणालय के संयुक्त भवन स्थित एनसीसी कार्यालय में जोर-शोर से तैयारी की गयी थी. करीब दस बजे मेजर जेनरल एनसीसी कार्यालय पहुंचे. मुजफ्फरपुर ग्रुप के कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद वे एनसीसी प्रशिक्षण स्थल और प्रशासनिक भवनों का निरीक्षण किया. पिछले एक साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित किया. मौके पर एनसीसी निदेशालय के निदेशक कर्नल अमित झा, ग्रुप समादेशी पदाधिकारी कर्नल मनीष मिश्रा, ग्रुप प्रशिक्षक पदाधिकारी कर्नल चंदन, ग्रुप-2 बिहार बटालियन के एनसीसी मुजफ्फरपुर समादेशी पदाधिकारी कर्नल अविनाश सोढ़ी, कर्नल एसबी सिंह, मेजर नीतीश कुमार, कर्नल बालाजी दयाल, सूबेदार मेजर तुला राम व अभिषेक आनंद आिद थे.
गणित से भागता था, उसी को ताकत बनाया
मैं भी पढ़ाई के दौरान गणित से भागता था. यह मेरे लिए मुसीबत साबित होने लगा था. इसके बाद मेरे एक गुरुजी ने मैथ से भागने के बजाय उसे अपनी ताकत बनाने की सलाह दी. इसके बाद मैंने उसे अपनी ताकत बना लगातार उसी पर काम किया. फिर अगली परीक्षा में मैंने अपने क्लास में गणित में प्रथम स्थान पाया.