मुजफ्फरपुर : हथौड़ी के नरकटिया निवासी राकेश कुमार ने सीजेएम की अदालत में एक मामला दर्ज कराया है. इसमें हथौड़ी थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, दारोगा सुभाष पासवान, जमादार रवींद्र कुमार, नागेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, दफदार शंकर प्रसाद वर्मा एवं कफेन चौधरी निवासी मो रमजान को आरोपी बनाया गया है.
कोर्ट ने मामले को सब जज-10 जावेद आलम की अदालत में जांच के लिए भेज दिया है. वादी राकेश ने आरोप लगाया है कि सात सितंबर की शाम थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मेरी दुकान के समीप आये. जब मैं वहां गया, तो उन्होंने कहा कि दस हजार रुपये प्रतिमाह दो, नहीं तो मैं तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को केस में फंसा दूंगा. इसके बाद पुलिस ने शराब की बोतल मेरी दुकान में रख दी और मेरे पिता गंगा सहनी व भाई राजेश कुमार के विरुद्ध शराब बरामदगी की एफआइआर दर्ज कर ली.