मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने रविवार को प्रेस को बताया कि शिक्षा विभाग के नाम पर भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम है. स्थापना कार्यालय का नाम इस मामले में काफी आगे है. बिना रिश्वत का एक भी काम नहीं होता है. विभाग में भ्रष्टाचार मिटाने की बात छलावा है. विभागीय अधिकारियों के विरोध में आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक पद के साथ डीइओ तक के पद पर कार्य करते हुए मुस्तफा हुसैन मंसूरी को देखा जा चुका है. भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करना झूठा है. शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के मौके पर होने वाला सम्मान समारोह माखौल बन गया है.
संघ विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करें. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भी आंदोलन में साथ देगा.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि कार्यालय में सभी समस्याओं को सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सभी अपनी-अपनी बातें लिखित तौर पर शिकायत पेटिका में डाल कर कह सकते हैं. डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने कहा कि इस निर्णय से अब विभाग में अनावश्यक भीड़ नहीं जुटती है. कार्यालय में कामकाज का माहौल बन गया है.