Advertisement
सिकंदरपुर मन में पर्यटन विभाग करायेगा सड़क निर्माण
प्रभात कुमार मुजफ्फरपुर : बहुप्रतीक्षित सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण व सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मन के सौंदर्यीकरण के साथ दादर चौक से सरैयागंज टावर सिकंदरपुर मन से होकर सीधा जुड़ जायेगा. पर्यटन विभाग के सभापति सह नगर विधायक सुरेश शर्मा की ओर से भेजे गये प्रस्ताव पर पर्यटन विभाग ने मुहर […]
प्रभात कुमार
मुजफ्फरपुर : बहुप्रतीक्षित सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण व सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मन के सौंदर्यीकरण के साथ दादर चौक से सरैयागंज टावर सिकंदरपुर मन से होकर सीधा जुड़ जायेगा. पर्यटन विभाग के सभापति सह नगर विधायक सुरेश शर्मा की ओर से भेजे गये प्रस्ताव पर पर्यटन विभाग ने मुहर लगा दी है. केंद्र से भी निर्माण को लेकर स्वीकृति दे दी गयी है.
दरअसल, सड़क निर्माण को लेकर पिछले तीन साल से कवायद चल रही थी. नगर निगम ने नगर विकास विभाग को दो बार प्रस्ताव भेजा था, जिसे विभाग ने यह कह कर लौटा दिया था कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में सात करोड़ तक की योजनाओं को स्वीकृति दी जा सकती है.
इसके बाद सड़क निर्माण को लेकर ग्रहण लग गया था.मील का पत्थर साबित हाेगी नयी सड़क. दादर चौक से सरैयागंज टावर (सिकंदरपुर अखाड़ाघाट चौक अजगैबीनाथ मंदिर) को जोड़ने वाला यह रोड ट्रैफिक से लेकर शहर के कानून व्यवस्था को लेकर मील का पत्थर साबित होगा. शहर को ब्रह्मपुरा चौक से सरैयागंज टावर तक समानांतर रोड मिलने से ट्रैफिक का लोड काफी हद तक कम जायेगा.
मन के सौंदर्यीकरण होने पर पुलिस पेट्रोलिंग का कार्य भी बेहतर तरीके से होगा. पूर्व योजना के अनुसार अगर इस सड़क को जूरन छपरा से निकलनेवाले सभी लेन से जोड़ दिया जाता है तो इस इलाके का लुक ही बदल जायेगा. शहर के पॉश इलाकों में से एक चिकित्सकों की मंडी जूरन छपरा, कलेक्ट्रेट व कंपनीबाग का ट्रैफिक लोड कम होने से शहर की स्थिति बदल जायेगी. यह सड़क दादर पुलिस लाइन से मन होते हुए जूरन छपरा, डीएम आवास, मुजफ्फरपुर क्लब के पीछे से योगिया मठ होते हुए सिकंदरपुर मोड़ को जोड़ देगी.
अतिक्रमण पर लगेगी रोक
सड़क निर्माण होने से मन में हो रहे अतिक्रमण पर रोक लग जायेगी. खासकर करबला से लेकर मुजफ्फरपुर क्लब के पीछे होते हुए सिकंदरपुर मोड़ तक आने वाले रास्ते में कई स्थानों पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है. हालांकि, सड़क निर्माण में कुछ स्थानों पर प्रशासन को भूमि अधिग्रहण भी करना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement