27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्शन हेड को पीटा सीइओ से दुर्व्यवहार

एस्सेल. दिन में भिड़े, शाम में समझौता मुजफ्फरपुर : करीब पंद्रह करोड़ रुपये बकाया भुगतान की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल के साथ काम करने वाले वेंडरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. गुरुवार को माड़ीपुर, तिलक मैदान, भगवानपुर समेत रामदयालुनगर ऑफिस को सुबह-सुबह खुलते ही बंद करा दिया गया. इस […]

एस्सेल. दिन में भिड़े, शाम में समझौता

मुजफ्फरपुर : करीब पंद्रह करोड़ रुपये बकाया भुगतान की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल के साथ काम करने वाले वेंडरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. गुरुवार को माड़ीपुर, तिलक मैदान, भगवानपुर समेत रामदयालुनगर ऑफिस को सुबह-सुबह खुलते ही बंद करा दिया गया. इस दौरान एस्सेल के कलेक्शन हेड चंद्रशेखर पांडेय की कुछ वेंडरों ने पिटाई कर दी. कलेक्शन हेड चंद्रशेखर के चेहरा पर चोट लगी है.
वहीं वार्ता के लिए जब सीइओ आलोक कौशिक ने वेंडरों को मीटिंग रूम में बुलाया, तब किसी बात को लेकर वेंडर व सीइओ उलझ गये. इस दौरान वेंडरों ने सीइओ के साथ धक्का-मुक्की की कोशिश करते हुए जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. सीइओ के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की खबर जैसे ही एस्सेल के कर्मचारियों को मिली कि कैंपस में इधर-उधर घूम रहे कर्मचारी तुरंत मीटिंग रूम पहुंच वेंडरों से उलझ गये.
कुछ देर के लिए कर्मचारी व वेंडर आमने-सामने हो गये. बाद में सीइओ ने ही आक्रोशित कर्मचारियों को समझा-बुझा मामला को शांत कराया. हालांकि, जिला व पुलिस प्रशासन की तरफ से भी जब वेंडरों को तुरंत उनकी बकाया राशि भुगतान का निर्देश एस्सेल कंपनी को दिया गया. इसके बाद शाम में सीइओ ने आनन-फानन में दोबारा वेंडरों के साथ वार्ता कर उनकी मांग को मान लिया. सीइओ ने 20 सितंबर तक हर हाल में बकाया राशि के भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद देर शाम को हड़ताली वेंडरों ने शुक्रवार से काम पर लौटने पर राजी हो गये.
माड़ीपुर समेत एस्सेल के चारों ऑफिस में ठप रहा कामकाज
डीएम की सख्ती के बाद आनन-फानन में एस्सेल ने वार्ता कर वेंडरों की मानी मांगें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें