परिजन करीब 30 लोगों के साथ कोर्ट पहुंच गये. कोर्ट परिसर में ही पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया. उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. अपनी जान बचाने के लिए दोनों पुलिस कर्मी लड़की को छोड़ भाग खड़े हुए. उनके भागने के बाद भी हमलावर उन्हें पीटने के लिए खोज रहे थे. इस दौरान उन लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. छात्रा के परिजनों ने उसे अपने कब्जे में लेकर वहां से चलते बने. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
Advertisement
छात्रा का बयान कराने कोर्ट लेकर आयी थी पारू पुलिस, अगवा छात्रा को पुिलस से छीन ले गये परिजन
मुजफ्फरपुर: बरामद अपहृत लड़की का कोर्ट में बयान कराने पहुंची पारू पुलिस की अभिरक्षा से उसके परिजन ही उसे छीन कर फरार हो गये. कोर्ट परिसर में हुई इस घटना की प्राथमिकी पारू के सहायक अवर निरीक्षक लालबाबू राम ने नगर थाने में दर्ज करायी है. इसमें लड़की के परिवार के सात लोगों सहित 25 […]
मुजफ्फरपुर: बरामद अपहृत लड़की का कोर्ट में बयान कराने पहुंची पारू पुलिस की अभिरक्षा से उसके परिजन ही उसे छीन कर फरार हो गये. कोर्ट परिसर में हुई इस घटना की प्राथमिकी पारू के सहायक अवर निरीक्षक लालबाबू राम ने नगर थाने में दर्ज करायी है. इसमें लड़की के परिवार के सात लोगों सहित 25 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है. मामले में एसएसपी विवेक कुमार ने सरैया डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया है.
पारू थाना के कसबा टोला के एक घर में 29 अगस्त को हमला कर लूटपाट हुई थी. इस दौरान नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने गांव के ही दिलीप कुमार, कृष्णा कुमार, मकेश्वर भगत, मुन्ना भगत, जितेन्द्र भगत व नवीन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर साेमवार को अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया. पारू थाना के जमादार लालबाबू राम महिला चौकीदार के साथ बरामद छात्रा को धारा-164 के तहत बयान कराने कोर्ट लेकर अाये थे. इसकी भनक छात्रा के परिजनों को लग गयी.
जमादार ने जतायी ऑनर किलिंग की आशंका
जान बचाकर भागे जमादार लालबाबू राम नगर थाना पहुंचे. उन्होंने थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत को पूरी घटना की जानकारी दी. जमादार ने बरामद छात्रा की ऑनर किलिंग की आशंका जतायी है. इसको लेकर छात्रा के सात परिजन सहित 25 अज्ञात लोगों पर हमला कर पुलिस अभिरक्षा से लड़की को छीनने, मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की लिखित शिकायत की है. नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
छात्रा की बरामदगी के लिए टीम गठित
पुलिस अभिरक्षा से छात्रा को छीनने की जानकारी एसएसपी विवेक कुमार को दी गयी. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए बरामदगी के लिए सरैया डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. उन्होंने छात्रा को जल्द बरामद करने का निर्देश दिया है. एसएसपी के निर्देश के बाद पारू कसबा टोला व आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement