Advertisement
मेयर पति ने लिया फॉर्म, टेंडर स्थगित
मुजफ्फरपुर: नगर निगम के खाली दुकानों का फॉर्म लेने को लेकर शुक्रवार को मेयर पति सह सामाजिक कार्यकर्ता संजीव चौहान आम नागरिक की तरह नगर निगम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्हें काफी मशक्कत के बाद दुकान आवंटन का फॉर्म मिला. लेकिन उनके द्वारा फॉर्म लेने के कुछ ही घंटों के बाद निगम प्रशासन की ओर से […]
मुजफ्फरपुर: नगर निगम के खाली दुकानों का फॉर्म लेने को लेकर शुक्रवार को मेयर पति सह सामाजिक कार्यकर्ता संजीव चौहान आम नागरिक की तरह नगर निगम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्हें काफी मशक्कत के बाद दुकान आवंटन का फॉर्म मिला. लेकिन उनके द्वारा फॉर्म लेने के कुछ ही घंटों के बाद निगम प्रशासन की ओर से इस टेंडर को अपिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया.
इस घटना के बाद से एक बार फिर निगम की राजनीति गरमा गयी है कि आखिर एक सितंबर को निकला टेंडर अचानक दो सितंबर को स्थगित क्यों हो गया. संजीव चौहान ने बताया कि वह एक आम नागरिक की हैसियत से निगम कार्यालय संबंधित शाखा पर में फॉर्म लेने पहुंचे तो कर्मचारी फॉर्म देने में अनाकानी करने लगे. इसको लेकर काफी बहस हुई, इसके बाद कर्मचारियों की ओर से इन्हें फॉर्म उपलब्ध कराया गया.
इस पर संजीव चौहान ने कहा कि टेंडर निकला है, तो कोई भी व्यक्ति फॉर्म ले सकता है, जब मुझे इतनी परेशानी हुई, तो आम लोगों को और परेशानी होती होगी.
इधर, बताते चले कि एक दिनों पूर्व ही निगम कार्यालय में नगर निगम व्यवसायी संघ बैंक रोड के सदस्य फाॅर्म लेने पहुंचे थे तो उन्हें फॉर्म देने से मना कर दिया था. इसके बाद संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद व संरक्षक मो इश्तेयाक निगम प्रशासन पर दुकान आवंटन में खेल करने का आरोप लगाया था. शुक्रवार को पुन मो इश्तेयाक कुछ दुकानदारों के साथ फॉर्म लेने पहुंचे, तो उन्हें नोटिस चिपका हुआ मिला. जिस पर लिखा था अपिहार्य कारणों से इस टेंडर को स्थगित कर दिया गया है. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मेयर से जुड़े भी कुछ लोग फॉर्म लेने पहुंचे तो उन्हें भी कर्मचारियों ने फॉर्म नहीं दिया. ये लोग भी बिना फॉर्म लिये वापस लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement