Advertisement
दस घंटे बिजली व पानी के लिए परेशान रहे आधे शहर के लोग
मुजफ्फरपुर: चंदवारा 33 केवीए लाइन ठप होने से गुरुवार की रात भी मिस्कॉट समेत कई फीडरों की बिजली गुल हो गयी. शुक्रवार की दोपहर तक बिजली नहीं आयी. इस कारण आधे शहर में अंधेरा छाया रहा. रातभर गरमी से लोग परेशान रहे, सुबह पानी के लिए हाहाकार मच गया. रात करीब 12 बजे चंदवारा 33 […]
मुजफ्फरपुर: चंदवारा 33 केवीए लाइन ठप होने से गुरुवार की रात भी मिस्कॉट समेत कई फीडरों की बिजली गुल हो गयी. शुक्रवार की दोपहर तक बिजली नहीं आयी. इस कारण आधे शहर में अंधेरा छाया रहा. रातभर गरमी से लोग परेशान रहे, सुबह पानी के लिए हाहाकार मच गया.
रात करीब 12 बजे चंदवारा 33 केवीए लाइन बैठ गया. चंदवारा को एसकेएमसीएच ग्रिड से विद्युत सप्लाई होती है. इसके बैठने से शहर के दक्षिणी व पूर्वी इलाका पूरी तरह रातभर अंधेरा में रहा. अघोरिया बाजार, आमगोला, मिठनपुरा से लेकर जेल रोड, पक्की सराय, बनारस बैंक चौक, सरैयागंज टावर का कुछ हिस्सा, गोला बांध रोड आदि इलाका पूरी तरह प्रभावित रहा. लेकिन एस्सेल के कर्मियों को इसे दुरुस्त करने में दस घंटे से अधिक समय लग गया. करीब साढ़े 11 बजे रात में आपूर्ति बहाल हो सकी.
एक घंटे में पांच बार कटी बिजली, दिन भर होती रही ट्रिपिंग. सुबह साढ़े ग्यारह बजे जब बिजली चालू तो हो गयी लेकिन एक घंटे के भीतर पांच-पांच बार ट्रिप हुआ. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक नियमित बिजली मिली. फिर जब बिजली गयी तो तीन घंटे बाद अघोरिया बाजार फीडर की बिजली सप्लाई शुरू हुई.
चतुर्भुज ठाकुर मार्ग गन्नीपुर में रहने वाले जगन्नाथ मिश्रा, डॉ डीएन ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, अघोरिया बाजार के डॉ कुणाल विभू ने बताया कि एस्सेल को जब पैसा लेना होता है, तब उसके कर्मी एक दिन में तीन से चार बार फोन कर तबाह कर देते हैं, लेकिन जब बिजली की समस्या होती है तो एस्सेल के अधिकारी से लेकर उसके कस्टमर केयर तक फोन करने पर कोई नहीं सुनता. ऐसी स्थिति में मुहल्ला स्तर पर बैठक कर एस्सेल के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement