मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बना एसी वेंटिंग रूम यात्रियों के लिए गुरुवार को खोल दिया गया. सोनपुर मंडल के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने नवनिर्मित वेंटिंग रूम का जायजा लिया. इसके बाद उसे यात्रियों के लिए खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एसी वेंटिंग रूम का उद्घाटन बाद में किया जायेगा.
वेंटिंग रूम का जायजा लेने से पहले डीआरएम ने मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर रेलखंड पर भगवानपुर में बने रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. उन्होंने पैदल यात्रियों के लिए बन रही सीढ़ी को देखने के बाद रेलवे गुमटी व आसपास के ट्रैक काे देखा. बताया जाता है कि इसका विधिवत उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे. हालांकि, इरकॉन ने अभी ब्रिज को रेल प्रशासन को हैंडओवर नहीं किया है. रेल मंत्री व पूर्व मध्य रेल के जीएम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए डीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल बनाने एवं करीब दो हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था पर काफी देर तक मंथन किया.