21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजनेस हेड के बाद एजीएम ओबैद खान का इस्तीफा, भारी फेरदबल

देर रात तक मुंबई से पहुंचे कंपनी के अध्यक्ष व सीइओ ने की मैराथन बैठक मुजफ्फरपुर : शहर की विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है या नहीं, लेकिन मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल की आमदनी दो गुना अधिक हो गया है. कंपनी की राजस्व वसूली 25 करोड़ के पार कर गया है. यह सब बिजनेस […]

देर रात तक मुंबई से पहुंचे कंपनी के अध्यक्ष व सीइओ ने की मैराथन बैठक

मुजफ्फरपुर : शहर की विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है या नहीं, लेकिन मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल की आमदनी दो गुना अधिक हो गया है. कंपनी की राजस्व वसूली 25 करोड़ के पार कर गया है. यह सब बिजनेस हेड रमणिक टेंग के कार्यकाल में हुआ, लेकिन पद से इस्तीफा देकर बिजनेस हेड ने एस्सेल के पूरे मैनजमेंट को हिला कर रख दिया है. बिजनेस हेड के बाद उनके साथ कंधा में कंधा मिलाकर काम करने वाले एजीएम ओबैद खान ने भी पद से त्याग पत्र दे दिया है.
मंगलवार की शाम बिजनेस हेड रमणिक टेंग के त्याग पत्र को मैनेजमेंट ने मंजूर कर लिया, लेकिन एजीएम के त्याग पत्र को अब तक मंजूर नहीं किया गया है. मंगलवार की देर रात तक मुंबई से आये कंपनी के अध्यक्ष पंकज थपरियाल व सीइओ आलोक कौशिक ने मैराथन बैठक एक साथ बिजनेस हेड व एजीएम के इस्तीफा देने के कारण को ढ़ुढ़ने में लगे थे, लेकिन दोनों के दोनों अधिकारी व्यक्तिगत व पारिवारिक कारण बताते रहे.
बिजनेस हेड के इस्तीफे को मैनेजमेंट
ने किया मंजूर, एजीएम का पेंडिंग
चार माह में दूसरी बार एरिया मैनेजरों का तबादला : एस्सेल ने कुछ एरिया मैनेजर का भी तबादला किया है. इसमें बिजनेस हेड व एजीएम के चहेते रहे जोन तीन एसकेएमसीएच, जीरोमाइल, मिस्कॉट आदि इलाके के एरिया मैनेजर दिवाकर कुमार को उनके गृह जोन चार में तबादला कर दिया गया है. एरिया माड़ीपुर इलाके के एरिया मैनेजर आशीष कुमार को दिवाकर के जगह जोन तीन का कमान दिया गया है. वहीं जोन चार के एरिया मैनेजर वाई त्रिपाठी को पुन: प्रोजेक्ट वर्क में डाल दिया गया है.
आपूर्ति सिस्टम नहीं सुधरने से परेशान हैं अधिकारी : बिजनेस हेड, एजीएम एवं अन्य अधिकारियों के बारी-बारी से इस्तीफा देने व चार माह में दूसरी बार एरिया मैनेजरों का तबादला किये जाने के बाद कई सवाल खड़ा हुए है. एस्सेल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि इनके इस्तीफा देने का कारण अपेक्षा के अनुरुप बिजली आपूर्ति नहीं होना है. ये अधिकारी चाह रहे थे कि किसी भी तरह की कोई शिकायत लोगों की नहीं रहे, लेकिन ये अधिकारी अपने कार्यकाल में इस कार्य को नहीं कर पाये. हालांकि, वसूली काफी बेहतर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें