जहां चयनित लाभुकों की ओर से नींव की खुदाई की गई. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि सोमवार को सौ लाभुकों को इस योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराने की बात कही.
ऐसे में रविवार को भी सर्वे का काम जारी रखने का निर्देश दिया. ताकि सोमवार को कम से कम सौ लाभुकों को राशि मिल सके. साथ ही सभी को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सभी अभियंता व तहसीलदार मौजूद थे.