Advertisement
एस्सेल इंजीनियर को बंधक बनाया मीटर िबना आये िबल से आक्रोश
कंज्यूमर आइडी व मीटर नहीं देने व बिजली बिल भेजने से थे आक्रोशित. एस्सेल के अधिकािरयों व स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला. मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच मसजिद चौक के पास बिल बकाया को लेकर कनेक्शन काटने गये एस्सेल के इंजीनियर को बंधक बना कर दो घंटा तक रखा गया. […]
कंज्यूमर आइडी व मीटर नहीं देने व बिजली बिल भेजने से थे आक्रोशित. एस्सेल के अधिकािरयों व स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला.
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच मसजिद चौक के पास बिल बकाया को लेकर कनेक्शन काटने गये एस्सेल के इंजीनियर को बंधक बना कर दो घंटा तक रखा गया. विभाग के वरीय अधिकारी व स्थानीय लोगों के सहयोग से इंजीनियर को बंधक मुक्त किया गया. बताया गया कि एसकेएमसीएच मसजिद चौक के पास कुंदन कुमार का जेंट्स पार्लर है. उसने फरवरी माह में कॉमर्शियल कनेक्शन दो किलो वाट का लिया था. अब तक उसे कंज्यूमर आइडी व मीटर नहीं लगाया गया,
जबकि उससे एस्सेल बिजली बिल प्रत्येक माह ले रही है. बुधवार को एस्सेल के निगरानी इंजीनियर आनंद भूषण कनेक्शन काटने पहुंचे. इसके बाद दुकानदार ने उसे बंधक बना लिया. एस्सेल के अधिकारी व स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे छोड़ दिया गया. एस्सेल अधिकारी ने दुकानदार को साेमवार को कंज्यूमर आइडी व मीटर लगाने का अाश्वासन दिया है.
एस्सेल व पावर ग्रिड कर्मी से बैठक विफल
एसकेएमसीएच सब स्टेशन व पावर ग्रिड के कर्मी के अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में नहीं पहुंचे. सब स्टेशन व एस्सेल कर्मी ने सूचना नहीं होने की बात बतायी है.
विजिलेंस ने 11.33 लाख का ठोका जुर्माना
मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण एस्सेल कंपनी के विजिलेंस सेल ने आयाची ग्राम अहियापुर निवासी रामवृक्ष साह के पुत्र महादेव साह के विरुद्ध अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं इनके ऊपर 11.33 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है. महादेव साह के घर 17.949 केवीए का अवैध लोड था. जिसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गयी है. इसकी जानकारी पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement