Advertisement
सिकंदरपुर मन की जमीन पर काट दिये 179 प्लॉट
कुणाल मुजफ्फरपुर : राने सिकंदरपुर मन की जमीन का एक बड़ा हिस्सा रैयतों के नाम कर दिया गया है. इसका खुलासा कैडेस्टल सर्वे व रिविजनल सर्वे के नक्शा के मिलान से हुआ है. जांच में फिलहाल ऐसे 179 प्लॉट का पता चला है, जो कागजी तौर पर दूसरे की संपत्ति बन चुके हैं. प्रशासन अब […]
कुणाल
मुजफ्फरपुर : राने सिकंदरपुर मन की जमीन का एक बड़ा हिस्सा रैयतों के नाम कर दिया गया है. इसका खुलासा कैडेस्टल सर्वे व रिविजनल सर्वे के नक्शा के मिलान से हुआ है. जांच में फिलहाल ऐसे 179 प्लॉट का पता चला है, जो कागजी तौर पर दूसरे की संपत्ति बन चुके हैं. प्रशासन अब इन प्लॉट के रैयत का नाम, खाता संख्या व रकबा का पता लगाने में जुट गया है.इसके लिए हलका-5 के कर्मचारी को चिह्नित प्लॉट संख्या उपलब्ध करायी गयी है.
उनसे बताने को कहा गया है कि यह प्लॉट किसके कब्जे में हैं. रैयत चिह्नित होने के बाद सभी से उन कागजातों की मांग की जायेगी, जिसके तहत यह जमीन उनके या परिजन के नाम हुई है. जरूरत पड़ी, तो मन की जमीन दुबारा हासिल करने के लिए प्रशासन ऊपरी अदालत में भी जायेगा. कैडेस्टल सर्वे के अनुसार, मन की जमीन 145.56 एकड़ बतायी जा रही थी, जो रिविजनल सर्वे में घट कर 115.84 एकड़ रह गयी है. गायब हुई 29.72 एकड़ जमीन की तलाश के लिए प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद के निर्देश पर दोनों नक्शों का मिलान कर तुलनात्मक नक्शा तैयार किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो तुलना के दौरान जो बातें सामने आ रही हैं, उससे सिकंदरपुर मन का दायरा 145.56 एकड़ से भी बढ़ सकता है.
वार्ड, चादर नंबर व चिह्नित खेसरा नंबर :
वार्ड : 2, चादर नंबर-1 : 31 पाट, 33 पाट, 34 एफ, 35 पाट, 36 एफ, 37 पाट, 47 पाट, 45 एफ, 44 एफ, 46 एफ, 48 पाट, 43 एफ, 42 एफ, 41 एफ, 40 एफ, 39 एफ, 38 एफ, 21 पाट.
चादर-2 : 291 एफ, 292 पाट, 296 पाट, 2009 पाट, 290 एफ, 261 एफ, 287 एफ, 1914 पाट, 1913 पाट, 330 एफ, 1915 पाट, 331 पाट, 330 पाट, 277 एफ, 275 एफ, 276 एफ, 274 एफ, 273 एफ, 272 एफ, 271 एफ, 270 एफ, 279 एफ, 277 पाट, 278 पाट, 355 एफ, 332 पाट, 1774 एफ, 333 पाट, 334 पाट, 1777 पाट, 353 एफ, 352 पाट, 1937 पाट, 348 पाट, 349 पाट, 350 पाट, 351 एफ, 354 एफ, 358 पाट, 1968 एफ, 357 पाट, 356 एफ.
चादर नंबर-6 : 741 पाट, 742 पाट, 743 पाट, 744 एफ, 745 एफ, 746 एफ, 747 एफ, 948 एफ, 1975 पाट, 749 पाट, 1797 पाट, 739 एफ, 1797 पाट, 750 एफ, 740 एफ, 737 पाट.
चादर नंबर-5 : 426 पाट, 427 पाट, 428 पाट, 429 पाट, 612 पाट, 611 पाट, 692 पाट, 688 पाट, 691 एफ, 690 पाट, 200 पाट, 689 पाट, 613 पाट, 714 पाट, 715 पाट, 1799 पाट, 721 पाट, 722 पाट, 723 पाट, 724 पाट, 729 पाट.
चादर नंबर-7 : 886 पाट, 1796 पाट, 1795 एफ, 877 पाट, 876 पाट, 875 पाट, 873 पाट, 867 पाट, 862 पाट, 861 पाट, 860 पाट, 859 पाट, 857 पाट, 858 पाट, 815 एफ, 814 एफ, 813 एफ, 812 एफ, 811 एफ, 810 एफ, 1904 एफ, 1905 एफ, 1906 एफ, 1907 एफ, 1908 एफ, 1909 एफ, 1903 एफ, 809 एफ, 808 एफ, 807 एफ, 1902 एफ, 751 एफ, 1901 एफ, 792 पाट, 868 पाट.
चादर नंबर-9 : 959 पाट, 1794 पाट, 953 एफ, 954 पाट, 960 एफ, 959 पाट, 957 पाट.
चादर नंबर-10 : 1076 पाट, 1078 पाट, 1074 पाट, 961 एफ, 1024 पाट, 1793 पाट, 962 पाट.
वार्ड नंबर-8, चादर नंबर-1 : 1 पाट, 2 एफ, 3 पाट, 4 पाट, 5 पाट, 6 पाट, 7 पाट, 10 पाट, 620 पाट
चादर नंबर-5 : 254 पाट, 255 पाट, 256 पाट, 253 पाट, 299 पाट, 300 एफ, 301 पाट, 302 पाट, 340 पाट.
चादर नंबर-6 : 342 पाट, 343 पाट, 344 पाट, 351 पाट
वार्ड नंबर-3, चादर नंबर-3 : 932 पाट, 615 पाट, 616 पाट, 617 पाट, 618 पाट, 622 पाट, 626 पाट, 628 पाट, 630 पाट, 631 पाट.
तीन वार्डों के 11 चादर में हैं प्लॉट
जिन प्लॉटों के रैयत की जांच होनी है, वे वार्ड दो, तीन व आठ के 11 चादर में फैले हैं. ये सभी सिकंदरपुर मन के खाता नंबर-2775 से अलग होकर बने हैं. इसमें कुछ खेसरा नंबर प्लॉट का अंश (पाट), तो कुछ पूरा हिस्सा (एफ) दूसरे रैयत के नाम हो चुका है. प्रशासन पहले ही मन के आस-पास की जमीन की पैमाइश नये सिरे से कराने का फैसला ले चुका है.
इसके लिए 47 रैयतों को पैमाइश पूरी होने तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य न करने का नोटिस भी दिया गया था. रोक के बावजूद निर्माण करने के मामले में एक जेसीबी मशीन व निर्माण कार्य के लिए रखे गये बालू व गिट्टी को भी प्रशासन जब्त कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement