24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक में किसानों का दर्द व भाषण में राजनीति का चेहरा

मारवाड़ी स्कूल में प्रेमचंद जयंती समारोह समिति की अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता . विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए डेढ़ हजार स्कूली बच्चे मुजफ्फरपुर : मौसम की मार, ऊपर से कर्ज का भार. दोनों के बीच दबे किसान का दर्द. मंच पर बच्चों ने नाटक के माध्यम से इसको अपने शानदार अभिनय से जीवंत कर दिया, तो सभी […]

मारवाड़ी स्कूल में प्रेमचंद जयंती समारोह समिति की अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता .

विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए डेढ़ हजार स्कूली बच्चे
मुजफ्फरपुर : मौसम की मार, ऊपर से कर्ज का भार. दोनों के बीच दबे किसान का दर्द. मंच पर बच्चों ने नाटक के माध्यम से इसको अपने शानदार अभिनय से जीवंत कर दिया, तो सभी एकटक निहारते रहे. एक ओर वर्तमान समय का ज्वलंत मुद्दा आंखों के सामने तैर रहा था, तो दूसरी ओर बच्चों की बेजोड़ प्रतिभा थी जिसकी सराहना के लिए एक साथ हॉल में तालियाें की गड़गड़ाहट गूंजने लगी. रविवार को प्रेमचंद जयंती समारोह समिति की ओर से मारवाड़ी हाइस्कूल में जिला स्तरीय अंतर्विद्यालयी
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के करीब डेढ़ हजार स्कूली बच्चे शामिल हुए. शिशु वर्ग से प्लस टू तक के बच्चों ने चित्रांकन, काव्य पाठ, गायन, एकल अभिनय, निबंध, सामान्य ज्ञान व क्विज प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई. शिक्षा के बाजारीकरण, शराबबंदी व लोकलुभावन नारों पर टिकी राजनीति जैसे सामाजिक विषय पर बेहतर प्रतिक्रिया दी. वहीं काव्य पाठ व एकल गायन में चर्चित रचनाकारों के गीत व कविताओं को प्रस्तुत किया.
हिंदी व उर्दू साहित्य के मील के पत्थर हैं प्रेमचंद्र : कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समिति के अध्यक्ष शशिकांत झा ने कहा कि प्रेमचंद हिंदी व उर्दू कथा साहित्य के मील के पत्थर है. उनका साहित्य नयी व पुरानी पीढ़ी के लिए सेतु का काम करता है. विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में कुमार विडल, डॉ फूलगेन पूव्रे, अच्युतानंद किशोर नवीन, डॉ पुष्पा गुप्ता, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, ब्रह्मानंद ठाकुर, डॉ मनोज कुमार, डॉ अब्दुल रब अंसारी, मीनाक्षी मीनल, डॉ विंदी कुमारी, पीएस वर्मा, डॉ भावना, अली अहमद मंजर, रामचंद्र दास, एसएस मिश्रा, परमानंद सिंह, डॉ ऋतु प्रभा, नूतन कुमारी, शशि भूषण चौधरी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ रतन कुमार झा, उदय शंकर मिश्र, डॉ पंकज वर्मा, डॉ आकाश कुमार, डॉ रूपनारायण सिंह, रौबीन रंगकर्मी, नर्मदेश्वर चौधरी, राम विनोद चौधरी, श्यामल कुमार, अजय कुमार विजेता, बैजू कुमार, सुधीर कुमार, विरेंद्र कुमार, निर्मल कुमार, मृत्युंजय कुमार, कुंदन कुमार व राजकिशोर थे. कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव अर्जुन कुमार ने किया. आशुतोष कुमार, रामप्रीत राय, अरविंद कुमार, कुमोद राम, अंकुश कुमार, राजकुमार चौधरी का आयोजन में विशेष सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें