जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) सत्यनारायण कंठ ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए विभाग ने आठ एजेंसियों को अधिकृत किया है. इसमें से पांच एजेंसियां पहुंच चुकी है. शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए डीइओ ने बताया कि 15 से 40 वर्ष तक के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए ‘साक्षर भारत मिशन’ व ‘मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना’ चलाया जा रहा है.
इसके तहत टोला सेवक व तालिमी मरकज के माध्यम से निरक्षरों को साक्षर करने का काम चल रहा है. डीएम ने दोनों योजनाओं की साप्ताहिक रिपोर्ट देने को कहा है. भूमिहीन स्कूलों के बारे में डीइओ ने बताया कि 31 भवन के लिए जमीन उपलब्ध हो गया है. इसमें से सिर्फ सात के ही अभिलेख प्राप्त हुए हैं. इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सभी बीडीओ का वेतन बंद कर देने का आदेश जारी किया है.