अनुसंधानक को सदेह उपस्थिति का आदेश
Advertisement
दो साल बाद भी नहीं दाखिल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अनुसंधानक को सदेह उपस्थिति का आदेश मनियारी थाना के महंथ मनियारी विभा देवी हत्याकांड मुजफ्फरपुर : हत्याकांड के दाे वर्ष बाद भी मनियारी थाना के महंथ मनियारी की विभा देवी हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा नहीं करनेवाले अनुसंधानक पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को एडीजे-11 डॉ राकेश कुमार ने सदेह उपस्थिति का आदेश दिया […]
मनियारी थाना के महंथ मनियारी विभा देवी हत्याकांड
मुजफ्फरपुर : हत्याकांड के दाे वर्ष बाद भी मनियारी थाना के महंथ मनियारी की विभा देवी हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा नहीं करनेवाले अनुसंधानक पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को एडीजे-11 डॉ राकेश कुमार ने सदेह उपस्थिति का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी.
विभा देवी की हत्या उसके पुत्र विवेक कुमार उर्फ निक्कू ने ही कर दी थी. 25 अक्तूबर 2014 को विवेक ने विभा देवी से शराब के लिए रुपया मांगा. इनकार करने पर उसने उनके चेहरे पर पत्थर से वार कर दिया. घायल विभा देवी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया.
इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी. इस मामले में उनके पड़ोसी संजीव कुमार मिश्रा के बयान पर मनियारी पुलिस ने प्राथमिकी संख्या-296/14 दर्ज किया था. इस मामले का अनुसंधानक पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को बनाया गया था. कांड के अनुसंधानक प्रमोद कुमार सिंह ने न्यायालय में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जमा नहीं किया है. न्यायालय के बार-बार आदेश के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा नहीं करनेवाले आइओ प्रमोद कुमार सिंह को सदेह उपस्थिति का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement