24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल पीएसएस में तोड़फोड़ अखाड़ाघाट पुल को किया जाम

लचर बिजली आपूर्ति. फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे उपभोक्ता मुजफ्फरपुर : उमस वाली गरमी में चार दिनों से बिजली पानी कि किल्लत झेल रहे एसकेएमसीएच पावर स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. लोग पावर स्टेशन से लेकर अखाड़ाघाट पुल तक लचर बिजली आपूर्ति को लेकर हंगामा किया. दोपहर काफी संख्या में […]

लचर बिजली आपूर्ति. फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे उपभोक्ता

मुजफ्फरपुर : उमस वाली गरमी में चार दिनों से बिजली पानी कि किल्लत झेल रहे एसकेएमसीएच पावर स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. लोग पावर स्टेशन से लेकर अखाड़ाघाट पुल तक लचर बिजली आपूर्ति को लेकर हंगामा किया. दोपहर काफी संख्या में रसूल पुर व जीरोमाइल इलाके के लोगों ने एसकेएमसीएच पीएसएस पर हमला बोल दिया. पावर स्टेशन में तोड़फोड कर टायर जला कर एस्सेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यही नहीं सबस्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर कर उग्र लोगों ने पावर स्टेशन से जुड़े सभी फीडर की बिजली काट दी.
सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही लोग सब स्टेशन से हट चुके थे. इधर फीडर बंद रहने जीरोमाइल, मीनापुर, बोचहां के अलावा गणेश फाउंड्री तक की बिजली आपूर्ति करीब दो घंटे बंद हो गयी. हंगामा कर रहे लोगाें का कहना था कि पिछले चार दिनों से जीरोमाइल फीडर में बिजली की आंख-मिचौनी चल रही है. सुबह में गुल बिजली शाम में आती है. गरमी में देर तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सुबह से बिजली बंद रहने से खाना बनाने तक के लिए पानी नहीं मिल रहा है. आंदोलन कर रहे लोगों का कहना था कि जीरोमाइल फीडर शहरी क्षेत्र में आता है. उपभोक्ता शहरी क्षेत्र का बिजली शुल्क देते हैं. इसके बावजूद बिजली कटौती की जाती है.
अखाड़ाघाट पुल एक घंटे तक रहा जाम
मेडिकल पावर स्टेशन में दोपहर में हंगामा के बाद जीरोमाइल फीडर को चालू कर दिया गया. लेकिन दो घंटे के बाद फीडर को फिर बंद कर दिया गया. इसके बाद शेखपुर संघष समिति के अध्यक्ष मिहिर झा के नेतृत्व में शेखपुर मुहल्ला के दर्जनों लोगों ने अखाड़ाघाट पुल को बांस बल्ला से घेर कर जाम कर दिया. इसके कारण करीब एक घंटे तक पुल से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग एस्सेल के पदाधिकारी के आने के बाद ही जाम हटाने को लेकर अड़े हुए थे. सूचना मिलने पर जाम हटाने दल – बल के साथ अहियापुर पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद एस्सेल के अधिकारियों से फोन से आंदोलन कर रहे लोगों की बातचीत हुई. 24 घंटे में बिजली के स्थिति में सुधार करने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. आंदोलन में राम किशोर सिंह, संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, राजू कुमार, अमित कुमार व संजय कुमार पप्पू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें