27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव पूर्व सभी को मिलेगा इपिक

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में समारोह का आयोजन हुआ. इसमें जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मी व नये मतदाता के साथ आम लोगों ने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद डीएम अनुपम कुमार ने वोटर बनने पर […]

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में समारोह का आयोजन हुआ. इसमें जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मी व नये मतदाता के साथ आम लोगों ने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद डीएम अनुपम कुमार ने वोटर बनने पर लोगों को बधाई दी. डीएम ने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेवारी बनती है कि वे मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की प्रासंगिकता व चुनाव आयोग की ओर से वोट डालने के लिए चलायी जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने बताया, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 27 लाख 37 हजार 305 है. इनमें 90 प्रतिशत वोटर को फोटो पहचान पत्र दिया जा चुका है. शेष लोगों को चुनाव से पहले इपिक दे दिया जायेगा. 63 हजार 640 फोटो पहचान पत्र तैयार कर लिया गया है. जिसे बीएलओ के माध्यम से जल्द वितरित किया जायेगा. मतदाता दिवस के अवसर पर 25 नये वोटर को इपिक दिया गया.

समारोह में अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर, अपर समाहर्ता आपदा भानू प्रताप सिंह, डीडीसी विश्वनाथ चौधरी, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, एनडीसी राजीव रंजन सिन्हा, डीपीआरओ शाहिद परवेज, वरीय उपसमाहर्ता रेणु कुमारी, सीओ मुशहरी दीपेंद्र भूषण, आदित्य झा, गोपाल कुमार भी थे.

मतदाता दिवस पर निकली रैली

मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना आरडीएस कॉलेज इकाई की ओर से रैली निकाली गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली कॉलेज परिसर से निकल कर अघोरिया बाजार होते हुए सादपुरा मोहल्ले तक पहुंची. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एम एन रिजवी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस अवसर पर प्रो व्यास मिश्र, प्रो बलराम राय के साथ दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

इधर, पक्की सराय चौक स्थित भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राजू नैयर ने की. उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मौके पर अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, डॉ मोहीब नैयर, प्रवक्ता मकबूल नैयर, डॉ एक नैयर, मो राजा राजा, मो सुलतान, अमित कुमार व जमशेद आलम ने भी विचार रखे.

कुढ़नी. प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में शनिवार को मतदाता दिवस मना. अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार सिंह ने की. इस दौरान नये मतदाताओं को बीडीओ अशोक कुमार सिंह ने जात-पात-धर्म संप्रदाय से ऊपर उठ कर मतदान करने की शपथ दिलवायी. वहीं, कुढ़नी पंचायत में बीएलओ मुकेश सिंह की अध्यक्षता में मतदाता दिवस मना.

कांटी. प्रखंड परिसर में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया, आयोजन में बीडीओ रामजी प्रसाद ने नये बने मतदाओं को मतदान की शपथ दिलायी. मौके पर जीपीएस गांधी जी, आरडीओ नीरज आनंद, जेएसएस शिवकुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नागेन्द्र पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

औराई. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी व कई मतदाताओं ने शपथ ली कि लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा बनाये रखेंगे. शपथ लेने वालों में बीडीओ सरोज कुमार बैठा, सीओ मिथिलेश कुमार सिंह, उपप्रमुख राकेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार समेत कई मतदाता शामिल थे.

गायघाट. प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद पंकज की अध्यक्षता में मतदाता दिवस मना. मौके पर नये मतदाताओं के बीच इपिक बांटा गया. मौके पर अंचलाधिकारी भरत भूषण, पंचायती राज पदाधिकारी रामलखन सहनी मौजूद थे.

कटरा. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विश्वजीत सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना. इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर मो इमाम, नेयाज अख्तर, राजीव कुमार, अशोक साह, संजीव कुमार, राम श्रेष्ठ सहनी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें