मनियारी : बाघी पंचायत के बाघी स्टेट परिसर स्थित राम जानकी मंदिर से गुरुवार की रात मूर्ति के सिर पर लगी चांदी की छतरी चोरी करते साधु को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. उसे सुबह तक मंदिर में ही बंधक बनाये रखा. सूचना पर शुक्रवार की सुबह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुस्साये लोगों ने साधु की पिटाई कर उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.
मंदिर के प्रबंधक शिवजी राय ने बताया कि गुरुवार की शाम गोपालगंज जिले के अमरपुरा निवासी गोगलदास जी (60) ने मंदिर में रात्रि विश्रम करने की इच्छा जतायी. उसने कहा कि शाम होने के कारण घर वापस नहीं जा सकते. रात बिता कर सुबह चले जायेंगे. वेशभूषा से साधु प्रतीत होने से लोगों ने रहने की व्यवस्था कर दी. साधु ने देर रात लोहे की चिमटी से मंदिर का ताला तोड़ने का प्रयास किया.
* रात भर बंधक बनाये रखा
खट-खट की आवाज सुन पड़ोसी पप्पू वर्मा ने मंदिर में आकर देखा तो साधु का असली रूप देख दंग रह गये. उन्होंने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने साधु को रात भर मंदिर परिसर में ही बंधक बनाये रखा. सुबह पूछताछ के दौरान उसकी पिटाई की गयी. ग्रामीणों ने मनियारी थाना प्रभारी जय किशोर कुमार को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना पर मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, गुस्साये लोगों ने साधु की बाइक (एनएच 12एटी-4351) को आग के हवाले कर दिया. पुलिस साधु को अपने साथ थाने ले गयी. वहां से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. मंदिर के व्यवस्थापक ने बताया कि साधु के रूप में चोर ने संत के नाम को कलंकित किया है.
* रंगे हाथ पकड़ लोगों ने की पिटाई
* साधु की बाइक को फूंका
* गोपालगंज का रहने वाला है साधु
* पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जेल