Advertisement
पीआरटी के छात्रों की बढ़ी मुश्किलें
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि इस माह भी पीआरटी के छात्रों का कोर्स वर्क नहीं शुरू हो सकेगा. विवि की ओर से अब तक इस दिशा में कोई तैयारी नहीं शुरू हुई है. इसकी वजह से शोध करने वाले छात्रों को अभी इंतजार करना होगा, जबकि विवि की ओर से अभी हाल में हुई परीक्षा बोर्ड […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि इस माह भी पीआरटी के छात्रों का कोर्स वर्क नहीं शुरू हो सकेगा. विवि की ओर से अब तक इस दिशा में कोई तैयारी नहीं शुरू हुई है. इसकी वजह से शोध करने वाले छात्रों को अभी इंतजार करना होगा, जबकि विवि की ओर से अभी हाल में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से कोर्स वर्क की शुरुआत की जायेगी. जुलाई माह का अंतिम सप्ताह लगभग बीतने को है, लेकिन अब तक विभागों से विवि लिस्ट तक नहीं जुटा सका है.
विवि में 2014 में हुए पीआरटी घोटाले में विवि के कारगुजारियों की पोल खुली थी. लेकिन इसके बाद भी पीआरटी के छात्रों के साथ विवि न्याय नहीं कर सका. आरटीआइ के तहत मांगी गयीं कॉपियों में इस बात का खुलासा हुआ था कि पांस छात्रों को फेल कर दिया गया है और फेल छात्रों को पास. इसके बाद से मामला लगभग चार वर्षों से लटका हुआ था. इतना ही नहीं इसमें आरक्षण के नियमों का भी पालन नहीं करने की बात सामने आयी थी.
इस पर कुछ छात्र कोर्ट की ओर रुख कर गये थे. कोर्ट के आदेश के बाद किसी तरह विवि ने इस साल 2009 रेगुलेशन के तहत कोर्स वर्क शुरू करने का फैसला लिया. लेकिन इस फैसले के बाद अब तक विवि विभागों से लिस्ट तक नहीं जुटा सका है. ऐसे में इस माह कोर्स वर्क शुरू होने का सवाल ही नहीं उठ रहा है. कुछ शोधार्थियों ने बताया कि विवि पीआरटी को लेकर गंभीर नहीं है. अपनी बदनामी को छुपाने के लिए विवि कोर्स वर्क नहीं शुरू करना चाह रहा है. सूत्रों की माने तो कोर्स वर्क में भी बड़ा खेल खेलने की साजिश की जा रही है. यही वजह है कि इस पर विवि तिथि नहीं घोषित कर रहा है. प्रॉक्टर डाॅ सतीश कुमार राय ने बताया कि हर विभाग से लिस्ट मांगी गई है. विवि एक दो दिनों के भीतर इस पर निर्णय लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement