27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी मीनापुर इलाके की बत्ती गुल

मुजफ्फरपुर: सीआरपीएफ कैंप के फायरिंग रेंज के ऊपर से गुजरने वाली 11 केवीए मीनापुर फीडर के हाइटेंशन तार को जोड़ने से जवानों ने गुरुवार को भी मना कर दिया. डीएम धमेंद्र सिंह के हस्तक्षेप व निर्देश के बाद एस्सेल के अधिकारी व कर्मचारी सीआरपीएफ कैंप के गेट पर पहुंचे थे, लेकिन जवानों ने सभी को […]

मुजफ्फरपुर: सीआरपीएफ कैंप के फायरिंग रेंज के ऊपर से गुजरने वाली 11 केवीए मीनापुर फीडर के हाइटेंशन तार को जोड़ने से जवानों ने गुरुवार को भी मना कर दिया. डीएम धमेंद्र सिंह के हस्तक्षेप व निर्देश के बाद एस्सेल के अधिकारी व कर्मचारी सीआरपीएफ कैंप के गेट पर पहुंचे थे, लेकिन जवानों ने सभी को गेट से ही वापस कर दिया. दिनभर बोचहां के सीओ से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के यहां चक्कर काटते रहे. शाम में करीब पांच बजे डीसीएलआर पूर्वी व बोचहां सीओ मौके पर पहुंचे. तब सीआरपीएफ के अधिकारी भी साथ हुए. उसका भी निरीक्षण किया.

दो लाख आबादी है वंचित : एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन से जुड़े मीनापुर फीडर की लाइन बंद होने से मीनापुर के दर्जनों गांवों में दो लाख से अधिक की आबादी बिजली से वंचित है. सोमवार को सुबह-सुबह ही बिजली गुल हो गयी थी. जो चार दिनों बाद तक दोबारा चालू नहीं हो सका है. इससे ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल बना है. हालांकि, एस्सेल अधिकारी फिलहाल लाइन को चालू होने तक कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं. कॉरपोरेट जीएम आशीष राजदान ने बताया कि वे लगे हैं किसी भी तरह लाइन को चालू कराने की कोशिश कर रहे हैं.
डीएम साहब के निर्देश के बाद मौके पर गये. सीआरपीएफ के अधिकारियों से बात हुई, लेकिन वे लोग लाइन को फायरिंग रेंज एरिया से हटा कर बाहर से शिफ्ट करने पर अड़े हुए है. इसके बाद हमने एस्सेल अधिकारियों को सीआरपीएफ से समन्वय स्थापित कर लाइन को किसी भी सूरत में जल्द से जल्द जोड़ चालू करने का निर्देश दिया गया है.
मो शाहजहां, डीसीएलआर पूर्वी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें