मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में लगातार चौथे दिन छात्रों ने परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया. गुरुवार को आरडीएस कॉलेज के भूगोल के छात्रों ने पैसा लेकर कम अंक देने का आरोप लगाया.
पीजी प्रथम सेमेस्टर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा में काफी कम अंक आये हैं. इसके विरोध में करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्रएं विवि पहुंचे व जम कर हंगामा किया. वे लोग पहले परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे व कम अंक आने का विरोध किया. पर परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले में कोई भी मदद से इनकार किया. इसके बाद छात्र प्रदर्शन करते हुए कुलपति आवास पहुंचे व जम कर हंगामा किया.
उनका आरोप था, विवि भूगोल विभाग में प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं से 500 से 700 रुपये तक लिये गये. पर जब रिजल्ट आया तो उन सभी को 80 में 24 से लेकर 40 अंक तक ही दिये गये. पर विवि पीजी विभाग के छात्रों को 70 से 78 अंक तक दिये गये. ऐसा जानबूझ कर किया गया है. छात्र सेकेंड सेमेस्टर से प्रायोगिक परीक्षा के होम सेंटर की मांग कर रहे थे. छात्रों का आक्रोश बढ़ता देख खुद विवि थानाध्यक्ष रामबालक यादव व दारोगा रामबाबू राम मौके पर पहुंचे व छात्रों को समझाया. बाद में उनकी पहल पर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से वार्ता के लिए तैयार हुआ. वार्ता के दौरान कुलपति ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगली बार से 20 से अधिक छात्र रहने की स्थिति में प्रायोगिक परीक्षाओं का होम सेंटर दिये जाने पर विचार किया जायेगा.