Advertisement
बूढ़ी गंडक में मिला छात्र का शव
मुजफ्फरपुर : बालूघाट ब्रह्मस्थान मुहल्ले से गायब आठवीं के छात्र अमन कुमार बिट्टू का शव कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी से पुलिस ने बरामद कर लिया है. अमन मुहल्ले के ही कुछ सहपाठियों के साथ पंडित नेहरू स्टेडियम में खेलने गया था. देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने नगर पुलिस को उसके […]
मुजफ्फरपुर : बालूघाट ब्रह्मस्थान मुहल्ले से गायब आठवीं के छात्र अमन कुमार बिट्टू का शव कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी से पुलिस ने बरामद कर लिया है. अमन मुहल्ले के ही कुछ सहपाठियों के साथ पंडित नेहरू स्टेडियम में खेलने गया था. देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने नगर पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दी थी. इस मामले में पुलिस उसके दो सहपाठी से पूछताछ कर रही है. अमन के पिता राकेश कुमार रौशन ने अपने चार पड़ोसियों पर बेटे की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सवालों के घेरे में हैं सहपाठी
बालूघाट ब्रह्मस्थान मुहल्ले का अमन कुमार बिट्टू अखाड़ाघाट स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में आठवीं का छात्र था. मंगलवार की शाम करीब चार बजे मुहल्ले के दो छात्र आकाश सहनी व ओम कुमार पंडित नेहरू स्टेडियम में खेलने के बहाने उसे बुलाकर ले गये. रात के आठ बजे तक जब वह घर नहीं आया तो उसके पिता राकेश कुमार रौशन उसे खोजने लगे. इसी क्रम में उन्होंने आकाश से पूछताछ की, लेकिन आकाश ने कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. घर आने पर अमन की बहन प्रीति ने उन्हें बताया कि शाम करीब 5.30 बजे फोन करने पर आकाश ने अमन के साथ पंडित नेहरू स्टेडियम में खेलने की बात कही थी. साथ ही एक घंटा बाद घर पहुंच जाने का भी भरोसा दिलाया था.
पुलिस को दिये बयान में अमन के पिता राकेश कुमार रौशन ने जमीनी विवाद में चार पड़ोसियाें द्वारा उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने उसके दो सहपाठी आकाश कुमार, ओम कुमार, ओम के पिता राजन सहनी व उनकी पत्नी पर खेलने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
छात्रों के खुलासे पर बरामद हुआ शव
अमन के पिता राकेश ने नगर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद बालूघाट मुहल्ले पहुंच आकाश से इस संबंध में पूछताछ की. पुलिस आकाश और ओम को थाने लाकर इस संबंध में पूछताछ की तो दोनों ने कोल्हुआ स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान उसके डूब जाने की बात कही. रात करीब दो बजे पुलिस ने गंडक नदी किनारे पहुंच उसके कपड़े बरामद किये. बुधवार की सुबह में बूढ़ी गंडक नदी से उसका शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पोर्स्टमार्टम में अमन की मौत सर के पिछलेे हिस्से में गहरी चोट लगने से होने की बात सामने आयी है. इससे उसके हत्या होने के शक को बल मिल रहा है. पुलिस इस ओर भी छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement