24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

61 जगहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिगनल

मुजफ्फरपुर: शहर की 61 जगहों पर ट्रैफिक सिगनललगाये जायेंगे, जिनमें 29 सिगनल तिराहों व 32 चौराहों पर लगेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने सोमवार को ट्रैफिक एंड ट्रासंपोर्ट टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने जगहों को चिह्नित कर उसकी सूची बनवाई. […]

मुजफ्फरपुर: शहर की 61 जगहों पर ट्रैफिक सिगनललगाये जायेंगे, जिनमें 29 सिगनल तिराहों व 32 चौराहों पर लगेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने सोमवार को ट्रैफिक एंड ट्रासंपोर्ट टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने जगहों को चिह्नित कर उसकी सूची बनवाई.
शाम में उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को ट्रैफिक सिगनल लगाने की स्वीकृति दे दी. डीटीओ ने बताया कि रिपोर्ट को सरकार के पास भेजा जायेगा. इसके लिए बजट की स्वीकृति मिलते ही शहर में ट्रैफिक सिगनल का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नीदरलैंड की कंपनी ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी को यह जिम्मेवारी दी गयी है. कंपनी ने पटना में भी ट्रैफिक सिगनल लगाया है.
इन तिराहों पर लगेंगे सिग्नल. कंपनीबाग, सिकंदरपुर रोड, करबला, सरकारी बस स्टैंड, जूरन छपरा, सदर अस्पताल रोड, महेश बाबू चौक, मेहदी हसन चौक, माड़ीपुर चौक, चक्कर चौक, छाता चौक, लेनिन चौक, स्पीकर चौक, नवयुवक समिति, नगर थाना चाैक, पंकज मार्केट, चेंबर ऑफ कॉमर्स चौक, गोला रोड, छाता बाजार चौक, पुरानी बाजार नाका चौक, नेहरु स्टेडियम गेट चौक, आरडीएस गेट, रामदयालु गुमटी, धर्मशाला चौक, बड़ी मसजिद चौक, एलाइट मोड़, बेला रोड चौक, मोतीझील फ्लाई ओवर.
शहर के इन चौराहों पर लगेंगे सिगनल
सरैयागंज टावर, डीएम आवास के समीप, इमलीचट्टी, ब्रह्मपुरा चौक, लक्ष्मी चौक, बैरिया गोलंबर, जीरो माइल, बखरी चौक, अखाड़ाघाट चौक, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय चौक, जेल चौक, चतुर्भुज स्थान चौक, गुदरी बाजार चौक, हाथी चौक, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक, छोटी कल्याणी चौक, बड़ी कल्याणी चौक, मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार चौक, कलमबाग चौक, पावर हाउस चौक, दीघरा चौक, कच्ची-पक्की चौक, गोबरसही चौक, खबड़ा मंदिर चौक, मझौलिया चौक, भगवानपुर चौक, बीबीगंज चौक, उमा नगर फोरलेन चौक, बखरी चौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें