मुजफ्फरपुर : जिले में कई बच्चों का कार्ड बना कर तो टीकाकरण का कोरम पूरा नहीं कर लिया गया. यह संभावना पारू के आनंदपुर खरौनी में जेइ से पीड़ित हुए रंजन कुमार के टीकाकरण कार्ड को देख कर बनी है. दो बार टीकाकरण के बाद भी कार्ड नया है. स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टीम को यह बताया गया था
कि बच्चे का कार्ड खो गया था. इसलिए दुबारा बनाया गया. यहां एएनएम कामिनी कुमारी ने कहा था कि बच्चे का टीकाकरण किया गया था. हालांकि बच्चे के माता-पिता को यह नहीं पता कि बच्चे को जेइ का टीका दिया गया या कोई दूसरा टीका. टीकाकरण कार्ड को देख कर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने भी इस मामले को लेकर आपत्ति जतायी थी. लेकिन एएनएम ने उन्हें टीका पड़ने की बात कही. उधर दिल्ली से आयी स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने भी टीकाकरण की जांच की बात कही है.