Advertisement
24 घंटे का पूर्वानुमान: चलेगी तेज हवा, मूसलधार बारिश भी
मुजफ्फरपुर : अगले 24 घंटों में उत्तर बिहार के मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान 60 से 100 मि. मीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार के जिलों मेें तेज हवा के साथ कही […]
मुजफ्फरपुर : अगले 24 घंटों में उत्तर बिहार के मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान 60 से 100 मि. मीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार के जिलों मेें तेज हवा के साथ कही भारी तो कही मध्यम बारिश हो सकती है.
दरअसल, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 21 जून को ही माॅनसून का प्रवेश हो गया था. हालांकि आसमान में बादल छाये रहने के बावजूद बारिश नहीं हुई. उमस और गरमी के बीच धूप व छांव की आंख-मिचौनी भी जारी है. हालांकि बीच-बीच में बूंदाबूंदी से मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन फिर उमस के कारण गरमी अपने पुराने तेवर में है. इससे लोग परेशान हो चुके हैं. उमस के कारण लोग पसीने से तर बतर हो रहे हैं.
मौसम को लेकर असमंजस की स्थिति. मौसम को लेकर पिछले साल की तरह इस बार भी असमंजस की स्थिति बन गयी है. पटना से जारी मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर निजी बिजली कंपनी एस्सेल ने बिजली आपूर्ति लेकर हाइअलर्ट जारी कर दिया है. एस्सेल की ओर से जारी सूचना में भारी तूफान की संभावना जतायी जा रही है. बिजली कंपनी तूफान से बिजली आपूर्ति बाधित होने को लेकर उपभोक्ताओं को अलर्ट कर रही है. वहीं ग्रामीण मौसम विभाग पूसा के अनुसार तूफान आने की कोई संभावना नहीं है, सिर्फ तेज हवा के साथ बारिश की बात कही जा रही है. पिछले साल भी तूफान व बारिश को लेकर आपदा विभाग पटना ने दो बार अलर्ट जारी किया था. लेकिन ना ही तूफान आया और न ही बारिश हुई. उधर जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली थी. सभी अंचलाधिकारी को वायरलेस पर आनन फानन में सूचना दी गयी थी. आपदा से निबटने के लिए प्रखंड मुख्यालय में एक सप्ताह तक तैयारी हुई थी. हालांकि इस बार आपदा विभाग की ओर से जिला प्रशासन को किसी प्रकार का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्त्ता सुशांत कुमार ने बताया कि अभी इस तरह की कोई सूचना नहीं है. सिर्फ तेज बारिश होने की सूचना प्राप्त हुई है.
मौसम विभाग से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट किया गया है. इसके बाद एस्सेल सुरक्षा के ख्याल से अपने बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज के माध्यम से जागरूक करने का काम किया है. मैसेज संभावना के आधार पर है. एस्सेल का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है न कि अफवाह व लोगों के बीच दहशत पैदा करने का. एस्सेल उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे एसएमएस में कहा है कि अगर आंधी-तूफान आती है, तब आपूर्ति बाधित हो सकती है.
राजेश कुमार चौधरी, पीआरओ एस्सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement