24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में नहीं हो सकी हमलावरों की पहचान

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन पर बुधवार को कुलपति पी पलांडे ने एक बैठक की. उन्होंने आश्वासन दिया कि, दो दिनाें के भीतर विवि में हथियार बंद गार्ड की तैनाती कर दी जायेगी. इसके बाद कर्मचारी अपने-अपने सेक्शन में काम करने के लिये राजी हुए. कर्मचारी संघ के सचिव गौरव कुमार ने […]

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन पर बुधवार को कुलपति पी पलांडे ने एक बैठक की. उन्होंने आश्वासन दिया कि, दो दिनाें के भीतर विवि में हथियार बंद गार्ड की तैनाती कर दी जायेगी. इसके बाद कर्मचारी अपने-अपने सेक्शन में काम करने के लिये राजी हुए. कर्मचारी संघ के सचिव गौरव कुमार ने बताया कि कुलपति के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने सेक्शन में काम करना शुरू कर दिया है. मेन गेट व परीक्षा भवन में हथियार बंद गार्ड के तैनाती की मांग की गई है. इस पर कुलपति ने हामी भरते हुए जल्द से जल्द गार्ड रखने की बात कही है.
कुलपति ने घटना की सीसीटीवी फुटेज कर्मचारियों को दिखाया. हालांकि, कर्मचारी धर्मेंद्र भूषण ने छात्रों को पहचानने से इंकार किया है. अगर इस बीच हॉस्टल का छात्र निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि पार्ट-टू के डिलींग असिस्टेंट धर्मेंद्र भूषण के साथ शनिवार को परीक्षा हाॅल में छात्रों ने मारपीट किया था. इसके विरोध में विवि कर्मियों ने शनिवार को ही विवि बंद करा दिया था.
कर्मचारी संघ के सचिव गौरव कुमार ने कुलपति के समक्ष कर्मचारियों के प्रोमाेशन का भी मामला उठाया. कहा कि प्रोमोशन को लेकर विवि की ओर से सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस कारण कर्मचारियों का प्रोमोशन काफी दिनों से रूका हुआ है.
साथ ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों व दैनिक वेतनभाेगी कर्मचारियों का भी वेतन नहीं मिल रहा है. कुलपति ने रजिस्ट्रार के साथ वार्ता कर कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें