मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. स्कूल फीस में मनमानी वृद्धि, एनुअल चार्च व बच्चों से जबरन फीस वसूली से संबंधित अभिभावकों की पीड़ा को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इस मामले में अभिभावकों की शिकायत को डीएम अनुपम कुमार ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ जियाउल होदा को नौनिहाल इंटरनेशनल स्कूल की जांच करने का निर्देश दिया है.
डीएम के निर्देश के बाद डीपीओ ने जांच टीम का गठन किया है. उन्होंने बताया कि बीबीगंज स्थित नौनिहाल इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने डीएम को आवेदन दिया था. इसमें फीस बढ़ोतरी, पुस्तक, ड्रेस बिक्री करने व धमकी देकर जबरन चार्ज वसूली करने का आरोप लगाया है. आवेदन में शिकायत की गयी है कि स्कूल में नामांकन के समय प्रबंधक व निदेशक न्यू चार्ज नहीं लगने की बात कहते हैं, लेकिन नामांकन के बाद जबरन कई तरह के शुल्क लाद देते हैं.
इस संबंध में जब अभिभावक स्कूल प्रबंधक से जानकारी लेने जाते हैं तो उन्हें धमकी देकर रकम जमा करने को कहा जाता है. डीपीओ ने कहा कि अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस विद्यालय का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है. साथ ही स्कूल का आइएसओ नंबर फर्जी है.