मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर जाने वाली 55240 पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने पर सोमवार की शाम सैकड़ों यात्रियों ने एएसएम कार्यालय में घुस कर हंगामा किया. हालांकि एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी के पहुंचने पर मामला शांत हो गया. पैसेंजर ट्रेन को शाम 7 बजे के करीब रवाना किया गया. बताया जाता है कि शाम में जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के जंकशन नहीं पहुंचने पर सैकड़ों यात्री पूछताछ कार्यालय में जुटे थे. उन्हें जानकारी मिली कि 55240 ट्रेन अभी जंकशन नहीं पहुंची है.
वही सिलौत, सीहो, ढोली जाने वाली यात्री ट्रेन के विलंब होने पर हंगामा करने लगे. सैक ड़ों यात्री कार्यालय में घुस गये. वही आक्रोशित यात्रियों के भय से रेल कर्मचारियों ने कार्यालय छोड़ दिया. सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. यात्रियों का कहना था कि पैसेंजर के विलंब होने पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया जाये. उनके आश्वासन पर यात्री शांत हो पाये. इसी बीच 55240 ट्रेन जंकशन आ गयी. देर शाम 7 बजे ट्रेन को रवाना किया गया.
लाइन की कमी से पिट रही है ट्रेनें
जंकशन पर रोजाना लाइन की कमी से दर्जनों ट्रेनें पिट रही है.स्थिति यह है कि ट्रेनों के विलंब होने पर रोज हंगामे की स्थिति बन रही है. यहीं नहीं, माड़ीपुर के पास रोज वैशाली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को भी प्लेटफार्म खाली नहीं होने की वजह से घंटों रुकना पड़ता है.
रेल के अधिकारी बताते हैं कि ए वन श्रेणी का जंकशन होने के बाद भी यहां पर मात्र दो प्लेटफार्म है, जिस पर 20 से अधिक बोगी की ट्रेन खड़ी की जा सकती है. प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 के खाली नहीं रहने पर ट्रेनों को आउटर या दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ता है. जंकशन से रोज 30 से 35 ट्रेन खुलती है. वही दर्जनों गाड़ियां पास करायी जाती है. समर स्पेशल ट्रेनों से भी परेशानी बढ गयी है. लाइन की कमी होने के बाद भी कई गाड़ियों का परिचालन मुजफ्फरपुर से शुरू किया गया है. शनिवार, रविवार, सोमवार व गुरुवार को सबसे ज्यादा ट्रेनों का आवागमन रहता है.
वही शेड विस्तार के कारण यार्ड में गाड़ी खड़ी करने के लिए लाइन खाली नहीं रहती है. यार्ड के तीन लाइन का ब्लॉक लिया गया है. लेकिन ठेकेदार काम बंद कर चुका है. लाइन की कमी से शंटिग में भी परेशानी होती है.मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस रोज विलंब से चल रही है. सोमवार को भी पवन को आधे घंटे विलंब से रवाना किया गया है.
लूटपाट मामले में छापेमारी
जीआरपी ने सोमवार को सुगौली एएसएम से लूट पाट के मामले में कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया. इधर, रात को जाने वाली ट्रेनों विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है. यहां बता दें कि शनिवार की रात कांटी व मोतीपुर के बीच चार लूटेरो ने एएसएम को चाकू मार कर करीब एक लाख की संपत्ति लूट ली थी.