22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों-होटलों में की तोड़फोड़, लूटपाट

मुजफ्फरपुर : सतपुरा में दो गुटों के बीच बवाल में कई घरों व होटलों में भी तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान मो उमर के घर में युवकों ने घुस कर उत्पात मचाना शुरू कर दिये. घर में रखे बक्से और आलमारी को तोड़ कर गहने व रु पये लूट लिये. बताया जाता है कि युवक […]

मुजफ्फरपुर : सतपुरा में दो गुटों के बीच बवाल में कई घरों व होटलों में भी तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान मो उमर के घर में युवकों ने घुस कर उत्पात मचाना शुरू कर दिये. घर में रखे बक्से और आलमारी को तोड़ कर गहने व रु पये लूट लिये. बताया जाता है कि युवक तलवार और घातक हथियार से लैस थे. महिलाओं और बच्चे के साथ भी मारपीट की. उमर के घर पर उपद्रव मचाने के बाद उपद्रवी बाबा फरीद के घर पहुंचे और वहां भी तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया.

बाबा फरीद के घर में घुस रखे सामान को तहस-नहस कर दिया. घर में लूटपाट की गयी. लाखों रुपये के सामान की लूट की बात बतायी जा रही है. इस दौरान रास्ते में जिन होटलों पर उपद्रवी की नजर पड़ती गयी. वहां पर वह तोड़फोड़ व लूटपाट करते आये. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के बाद सभी उपद्रवी भाग निकले, लेकिन उपद्रवी पुलिस पर भी पथराव करने से बाज नहीं आये. पुलिस के पर पथराव के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा, लेकिन अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद पुलिस ने उसे खदेड़ दिया. लूटपाट व तोड़फोड़ की किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है.

सड़क पर आमने-सामने हो रहा था पथराव. सतपुरा में शनिवार की सुबह का नजारा बिल्कुल चौकानेवाला था, जो लोग अन्य दिनों में मिल कर साथ रहते थे. वहीं, दो गुटों में बंट कर एक-दूसरे पर पत्थर व गोलियां बरसा रहे थे. इनमें कम उम्र के बच्चे भी शामिल थे. विशेष बात ये है कि यहां सड़क पर आमने-सामने की भिड़ंत हो रही थी. ईंट-पत्थर जिसे लग रहा था, उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन लोग समझने के लिए तैयार नहीं थे.
वो लगातार पथराव किये जा रहे थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को लगा कि वो बीच में आयेंगे, तो मामला शांत हो जायेगा, लेकिन पथराव करनेवाले मानने को तैयार नहीं दिख रहे थे. वो लगातार पत्थर बरसा रहे थे. इसकी वजह से नगर डीएसपी को पीछे हटना पड़ा. अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी सड़क से दुबक कर खुद को बचाया. बाद में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी.
घरों से रुपये व आभूषण उठाने का आरोप, हथियार व तलवार से लैश थे कुछ युवक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें