मुजफ्फरपुर : गरमी बढ़ने के साथ ही फिर शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. नगर निगम की जलापूर्ति पंप हांफने लगी है. सोमवार को मारवाड़ी हाइस्कूल कैंपस पंप से जुड़े बनारस बैंक चौक कमरा मोहल्ला के लोगों का आक्र ोश फूट पड़ा. रोजा-रमजान से ठीक पहले पानी नहीं मिलने से आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे. इन लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. करीब डेढ़ घंटे तक लोग सड़क पर प्रदर्शन करते रहे, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
Advertisement
बिजली-पानी के लिए प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : गरमी बढ़ने के साथ ही फिर शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. नगर निगम की जलापूर्ति पंप हांफने लगी है. सोमवार को मारवाड़ी हाइस्कूल कैंपस पंप से जुड़े बनारस बैंक चौक कमरा मोहल्ला के लोगों का आक्र ोश फूट पड़ा. रोजा-रमजान से ठीक पहले पानी नहीं मिलने से आक्रोशित लोग […]
गुस्साये लोग बिना समय के बिजली कटने की भी शिकायत कर रहे थे. इन लोगों ने बनारस बैंक चौक के आसपास टायर जला कर डाल दिये थे. इससे लोगों की आवाजाही बंद हो गयी. मौके पर पहुंची नगर थाने की मोबाइल गाड़ी ने लोगों को किसी तरह शांत करा जाम हटवाया. प्रदर्शन कर रहे मुहल्ला के रहने वाले इरशाद आलम उर्फ पिंकू, इनायत हुसैन, मो सेराज, दीपक कुमार आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है, जबकि मोहल्ले में पाइप लाइन बिछी है.
बनारस बैंक, कमरा मोहल्ला व मारवाड़ी हाइ स्कूल के आसपास के दर्जन भर मोहल्लों का यही हाल है. सप्लाई का पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी हो रही है. इलाके में टैंकर से भी सप्लाई नहीं हो रही है. इसकी वजह से लोगों को चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है. अब रोजा शुरू होनेवाला है, जिसमें बिजली और पानी नहीं आने से इनकी मुश्किल बढ़ेगी.
पीडब्ल्यूडी पंप खराब, दस हजार की आबादी पर जल संकट
माड़ीपुर के पीडब्ल्यूडी कैंपस में लगा पानी पंप मंगलवार की सुबह अचानक खराब हो गया. इससे पीडब्ल्यूडी पंप से जुड़े माड़ीपुर इलाके के करीब दस हजार लोगों की आबादी प्रभावित रहा. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाम तक पंप को ठीक करने की कोई कवायद निगम प्रशासन की ओर से शुरू नहीं की गयी थी. पीडब्ल्यूडी पंप से जुड़े भी माड़ीपुर के कई ऐसे मोहल्ले है. इसमें मुसलिम समुदाय के लोगों की अधिक संख्या है. अचानक पंप के खराब हो जाने से रोजा-रमजान में इन लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement