31 मई को फिर से सुखारी महतो व श्रीनारायण पासवान को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पेश किया जाएगा. दो जून को मुनचुन साह, दीपलाल सहनी व रामजी सहनी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बीके चौबे के न्यायालय में पेश किया जाएगा. तीन जून को सुखारी महतो को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रामजी सहनी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश 12 की अदालत में पेश किया जाना है. चार जून को हार्डकोर नक्सली रोहित सहनी व रामनरेश सहनी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पेश किया जाना है.
Advertisement
नक्सलियों की पेशी को ले कोर्ट की बढ़ी सुरक्षा
मुजफ्फरपुर : कोर्ट हाजत व परिसर में अपराधियों के तांडव को देखते हुए सहमे जेल अधीक्षक ने नक्सलियों की पेशी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा है. जानकारी हो कि पिछले 11 अप्रैल को विचाराधीन कैदी सूरज को पेशी के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. […]
मुजफ्फरपुर : कोर्ट हाजत व परिसर में अपराधियों के तांडव को देखते हुए सहमे जेल अधीक्षक ने नक्सलियों की पेशी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा है. जानकारी हो कि पिछले 11 अप्रैल को विचाराधीन कैदी सूरज को पेशी के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शहर का माहौल गरमा गया था. इससे पहले भी कई बार कोर्ट हाजत व परिसर में अपराधियों द्वारा गोलीबारी व बम के धमाके किए जा चुके हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए जेल अधीक्षक ने एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
पत्र में जेल अधीक्षक ने बताया है कि गृह विशेष विभाग व कारा महानिरीक्षक पटना के निर्देशानुसार विचाराधीन माओवादियों को न्यायालय में पेश करना है. एसएसपी को उपलब्ध करायी गयी सूची में हार्डकोर नक्सली सुखारी महतो, वसीम अकरम, उमेश महतो, राधेश्याम पासवान, सुरेश राम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में सोमवार को पेश किया गया. वहीं धीरज कुमार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पेश किया गया.
एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सार्जेंट मेजर को निर्देश दिया जा चुका है. कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement