24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौन क्रांति से सामािजक बदलाव

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में मौन क्रांति से सामाजिक परिवर्तन हो रहा है. सरकार हवा में नहीं, जमीन पर काम कर रही है. इससे विकास के साथ समाज भी बदल रहा है. शराबबंदी से बच्चे, बूढ़े व जवान सभी खुश हैं. अपराध का ग्राफ कम हुआ है, लेकिन कुछ लोगों […]

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में मौन क्रांति से सामाजिक परिवर्तन हो रहा है. सरकार हवा में नहीं, जमीन पर काम कर रही है. इससे विकास के साथ समाज भी बदल रहा है.

शराबबंदी से बच्चे, बूढ़े व जवान सभी खुश हैं. अपराध का ग्राफ कम हुआ है, लेकिन कुछ लोगों को यह नहीं दिख रहा है. सरकार के अच्छे कामकाज को देख कलेजा फट रहा है. ऐसे लोग अब जंगलराज की रट लगा रहे हैं. सीएम शनिवार को पुलिस लाइन मैदान स्थित जीविका के कार्यक्रम में बोल रहे थे.

तय समय से पहुंचे मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुबह ठीक दस बजे मंच पर पहुंच गये. इसके बाद उन्होंने जीविका की दीदियों के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी व मुख्य सचिव, डीजीपी की बात को सुना. अपने 25 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने अपने सरकार के कामों का लेखा-जोखा रखा. उन्होंने कहा कि गांव व परिवार में शराब बंद होने से शांति का माहौल है. इसकी चर्चा दूसरे राज्यों में भी है. दूसरे राज्य के सीएम भी शराबबंदी की दिशा में सोचने को मजबूर हो गये हैं. बिहार ने देश के सामने एक मिसाल रखी, जिसे पूरा देश देख रहा है.
दोषियों पर हो रही कार्रवाई
गया व सीवान में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र मुख्यमंत्री ने किया और कहा कि इन्हें सरकार ने गंभीरता से लिया है. दोषियों पर तेजी से कार्रवाई चल रही है. अपराध किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
मौन क्रांति से
किया जायेगा.जीविका समूह के काम की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर में ही जीविका के दीदी के काम से प्रभावित होकर मैंने जीविका को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. इसके लिए वल्र्ड बैंक से कर्ज लेकर छह जिलों में जीविका समूह गठन की शुरुआत हुई है. अब पूरे राज्य में जीविका के पांच लाख समूह का गठन कर लिया गया है. 2017 तक दस लाख स्वयं सहायता समूह के गठन किया जायेगा.
बॉक्स..
दीदियों से बात करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
दीदियों को मिलेगी पीडीएस की कमान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका समूह की ओर से कि ये गये काम अच्छे हैं. इसको देखते हुये पीडीएस दुकान के संचालन का काम जीविका को देने का निर्णय लिया गया है. कई जिलों में इसकी शुरुआत हो गयी है. इसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है. जीविका समूह की दीदी में आत्म विश्वास बढ़ा है. उनमें बचत की प्रवृति बढ़ी है, अब वे अपने परिवार को आर्थिक रूप से भी मदद कर रही है.
अगले साल से ताड़ी बंद, मिलेगा नीरा
शराबबंदी के बाद अब ताड़ी को भी पूरी तरह से बंद करने की योजना तैयार की जा रही है. अगले साल मार्च तक राज्य को ताड़ी मुक्त कर दिया जायेगा. ताड़ी की जगह पर अब नीरा का उत्पादन होगा. इसके लिए तामिलनाडु कृषि विवि से समझौता भी हुआ है. सीएम ने कहा कि बिहार को नीरा हब के रूप में विकसित किया जायेगा. यह काम पहले से तामिलनाडु में चल रहा है.
नीरा से खाद्य पदार्थ के अलावा नशामुक्त पेय पदार्थ बनेगा, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें