28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद भी जल-जमाव

परेशानी. शहर के कई मोहल्लों की स्थिति बनी नारकीय शनिवार को हुई बारिश ने खोल दी नगर निगम के सफाई के दावों की पोल,शहरवासियों को सता रही चिंता, अभी यह हाल तो मानसून में क्या होगा? मुजफ्फरपुर : बारिश खत्म हुए 24 घंटे बीत चुके है, लेकिन शहर में कई जगह ऐसी हैं, जहां से […]

परेशानी. शहर के कई मोहल्लों की स्थिति बनी नारकीय

शनिवार को हुई बारिश ने खोल दी नगर निगम के सफाई के दावों की पोल,शहरवासियों को सता रही चिंता, अभी यह हाल तो मानसून में क्या होगा?
मुजफ्फरपुर : बारिश खत्म हुए 24 घंटे बीत चुके है, लेकिन शहर में कई जगह ऐसी हैं, जहां से पानी नहीं निकल सका है. हालांकि मुख्य सड़कों की स्थिति ठीक है, लेकिन गली-मोहल्लों का हाल ठीक नहीं है. नगर निगम 75 फीसदी नालों की उड़ाही की बात कह रहा है, लेकिन जो हालात हैं, उससे बिल्कुल ऐसा नहीं लगता है.
ये हाल तब है, जब मानसून के पहले की ये बारिश है. अभी मानसून आने में समय है, लेकिन जब मानसून आयेगा, तो शहर का क्या हाल होगा? इसका अंदाजा इस बारिश के बाद से हाल से लागाया जा सकता है. प्रभात खबर की टीम ने कुछ स्थानों का दौरा किया. वहीं, पर चार से पांच जगह पर पानी जमा मिला, लेकिन शहर में ऐसे दर्जनों गली-मोहल्ले हैं, जहां का पानी अभी तक नहीं निकला है. लोग उसके बीच से आने-जाने के मजबूर हैं.
यहां लगा पानी
कृष्णा टॉकिज वाली गली
मुखर्जी सेमिनरी रोड
पड़ाव पोखर लेन नं-तीन
बटलर रोड रेलवे कालोनी
जाम हैं कई नाले. बड़े नालों की सफाई की बात तो छोड़ दें, अभी शहर के प्रमुख सड़कों के कई नाले जाम हैं, जिनकी सफाई अभी तक नहीं हो पायी है. एलएस कॉलेज रोड में आबकारी कार्यालय से सटा नाला कचरे से भरा है. एमडीडीएम रोड का नाले का भी यही हाल है.स्पीकर चौक पर हाल में नाला उड़ाही की गयी. मलबा निकला सड़क पर डाल दिया गया, जो बारिश में फिर नाले में चला गया. यही स्थिति अमर सिनेमा रोड, कल्याणी, आमगोला, अघोरिया बाजार रोड, गोला रोड स्थित प्रमुख नालों की रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें