35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के बीच एमआइटियंस ने दी परीक्षा

मुजफ्फरपुर: एमआइटी 2013 बैच के छात्र-छात्राओं के परीक्षा में शामिल होने अथवा न होने का सस्पेंस सोमवार को खत्म हो गया. एमआइटी के प्राचार्य डॉ एके नथानी व बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ रवि वर्मा के बीच हुई वार्ता व कुलपति से मिले सुरक्षा की गारंटी के बाद छात्र-छात्राएंपरीक्षा देने के लिए राजी हुए. […]

मुजफ्फरपुर: एमआइटी 2013 बैच के छात्र-छात्राओं के परीक्षा में शामिल होने अथवा न होने का सस्पेंस सोमवार को खत्म हो गया. एमआइटी के प्राचार्य डॉ एके नथानी व बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ रवि वर्मा के बीच हुई वार्ता व कुलपति से मिले सुरक्षा की गारंटी के बाद छात्र-छात्राएंपरीक्षा देने के लिए राजी हुए. परीक्षा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूर्व से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे.

ब्रह्नापुरा पुलिस लाइन से बुलाये गये 40 पुलिस बल को परीक्षा केंद्र (एलएस कॉलेज आर्ट्स ब्लॉक), एलएस कॉलेज कैंपस व कॉलेज मुख्य द्वार पर तैनात किया गया था. इसके अलावा विवि व काजीमोहम्मदपुर थाना के पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी थी. खुद विवि थानाध्यक्ष रामबालक यादव, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष केके कुरैशी, ब्रह्नापुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील शर्मा, बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज सहित कई अन्य थानों के थानाध्यक्ष बारी-बारी से कॉलेज कैंपस की निगरानी में जुटे थे. जिला प्रशासन की ओर से भी परीक्षा केंद्र व एलएस कॉलेज कैंपस में दो अलग-अलग मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी थी.

परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, एमआइटी प्राचार्य डॉ एके नथानी, एलएस कॉलेज प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, केंद्राधीक्षक डॉ ओपी रमण व डॉ त्रिभुवन सिंह ने भी परीक्षा के दौरान सुरक्षा का जायजा लिया. उन लोगों ने परीक्षा हॉल के भीतर परीक्षार्थियों से जाकर बातचीत भी की.

इस दौरान छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव उत्तम पांडेय व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मुकुल शर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने छात्र-छात्राओं को एक बार फिर सुरक्षा की गारंटी दी. बाद में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. हालांकि परीक्षा में नकल करने के आरोप में दो छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. एमआइटी 2013 बैच की अगली परीक्षा 15 जनवरी को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें