Advertisement
शहर में तीन जगह चेन छीनी, एक जगह मारी गोली
पैदल आया और लूट लिया मुजफ्फरपुर. दिन के 12.30 बजे थे. आमगोला पड़ाव पोखर लेन की शिक्षिका राखी सिंह नार्थ प्वाइंट स्कूल से पढ़ा कर निकली थीं. वो देवी मंदिर के पास रिक्शा पकड़ने आ रही थीं. इसी दौरान एलआइसी कार्यालय के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन छीन ली. विरोध करने पर कनपट्टी […]
पैदल आया और लूट लिया
मुजफ्फरपुर. दिन के 12.30 बजे थे. आमगोला पड़ाव पोखर लेन की शिक्षिका राखी सिंह नार्थ प्वाइंट स्कूल से पढ़ा कर निकली थीं. वो देवी मंदिर के पास रिक्शा पकड़ने आ रही थीं. इसी दौरान एलआइसी कार्यालय के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन छीन ली. विरोध करने पर कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी. भयभीत राखी सड़क पर ही गिर गयीं. इस दौरान उनके कपड़े भी फट गये. घटना की सूचना परिजनों को दी.
घर कपड़ा बदला इसके बाद मिठनपुरा थाने में शिकायत को पहुंची. राखी ने बताया कि दोनों लुटेरे ड्रेस में थे और गले में आइ कार्ड लटकाये थे. एक ने पिंक कलर की शर्ट व काले रंग की पैंट पहनी थी. दूसरा बाइक को स्टार्ट किये बैठा था. पिंक शर्टवाले लुटेरे ने उनसे चेन छीनी. इसके बाद पुलिस मौके पर लेकर राखी को गयी, जहां पर उनकी पुलिसवालों से झड़प हो गयी. इसके बाद राखी ने परिजनों के साथ देवी मंदिर रोड जाम कर दी. दो घंटे तक सड़क जाम रही, इस दौरान हल्ला-हंगामा होता रहा. बाद में डीएसपी आशीष आनंद के आश्वासन पर लोग शांत हुये.
जुब्बा सहनी के पास छात्रा से चेन छीनी
देवी मंदिर के पास चेन छिनैती का मामला शांत नहीं हुआ था. इसी बीच सूचना आयी कि जुब्बा सहनी पार्क के पास एक छात्रा से चेन छीन ली गयी है. पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि छात्रा आमगोला की रहनेवाली है. वो सिटी लाइफ में खरीदारी के लिए आयी थी. इसी बीच चेन छीन ली गयी. लुटेरे उससे बैग भी छीनना चाहते थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने छात्रा से जानकारी चाही, तो उसने नाम तक बताने से इनकार कर दिया. उसका कहना था कि क्या प्राथमिकी दर्ज कराने से हमारी चेन मिल जायेगी? इस पर पुलिस अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके. छात्रा मौके से चली गयी.
दरवाजे पर ही छीन ली चेन
नगर डीएसपी दल-बल के साथ जुब्बा सहनी पार्क के पास वाहन चेकिंग कर संदिग्धों को हिरासत में ले रहे थे, ठीक शाम सात बजे काजी मुहम्मदपुर थाना के शनिचरा स्थान निवासी आशा देवी (60) के दरवाजे पर ही लुटेरों ने उनकी चेन छीन ली. आशा देवी शाम करीब साढ़े छह बजे अघोरिया बाजार चौक पर किराना का सामान लाने गयी थीं. वह अपने घर लौट रही थीं. जैसे ही वह दरवाजे पर पहुंचीं, हाथ में पिस्तौल लिये लुटेरे उनके गले से चेन छीन कर पैदल ही भाग गये. आशा देवी के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुटे, लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे. स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. टायर जला कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शरदेंदु को लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement