पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आमिर कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शाम के तीन बजे इमली चट्टी स्थित एटीएम से पैसा निकालने गया था. इसी दौरान एक लड़का आया वह एटीएम के अंदर लगे दूसरे मशीन में एटीएम कार्ड लगाया. इसके बाद वह हमारे पास आकर कहा कि अपना कार्ड मशीन से निकाले हमे कार्ड लगा बैलेंस चेक करना है. कुछ ही देर बाद वह लड़का हमारे एटीएम मशीन में अपना कार्ड लगा दिया और कहां लिंक फेल हो गया है.
इसके बाद वह एटीएम केंद्र से बाहर निकल चला गया. इसके बाद दूसरा लड़का आया और एटीएम कार्ड लगाया. इसके बाद हम केंद्र से निकल गये. इसी दौरान उसके मोबाइल पर 40 हजार रुपये का मैसेज आया. इधर संजय सिनेमा रोड स्थित एटीएम केंद्र पर पैसा निकालने गये निर्मल कुमार के एटीएम बदल 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. निर्मल कुमार ने बताया कि वह एटीएम से पैसा निकासी करने केंद्र पर गये थे.
इसी बीच एटीएम केंद्र पर दो युवक खड़ा था. उसने हमे पहले पैसा निकाले की बात कहीं. जब हमने एटीएम से पैसा निकाले के लिये कार्ड लगाया और रकम डाला तो एटीएम से पैसा नहीं निकला. एक युवक ने कहा कि एटीएम केंद्र से एक बार में 15 हजार की निकासी नहीं होगी. दस हजार रुपया निकासी करे. इसके बाद चार बार हमने दस दस हजार रुपये निकासी के लिये एटीएम लगाया. लेकिन पैसा निकासी नहीं हुआ. इसके बाद निर्मल कुमार घर आ गये. घर पहुंचने के बाद उनके मोबाइल पर चालीस हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. जिसके बाद थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज करायी.