वहीं सिल्वर मेडल वर्ग 9 के राहुल कुमार व 10 के सत्यम है. ब्रांज मेडल वर्ग 9 के उत्कर्ष राज, आदित्या सिंह, मो सलमान हैदर का चयन हुआ. संस्थापक अजीत कुमार सिंह ने सभी चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अगले चरण में सफलता की बधाई दी है.
Advertisement
ड्रीम एचीवर के सात छात्रों को आइओएस-2015 में गोल्ड
मुजफ्फरपुर : इंटरनेशनल आेलंपियाड द्वारा आयोजित आइओएस 2015 के प्रथम चरण की परीक्षा में चक्कर मैदान स्थित ड्रीम एचीवर पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के चार छात्र द्वितीय चरण की परीक्षा में सफल हुए. इसमें नवनीत कुमार, शशांक शेखर, हर्षराज व शशि कुमार है. इससे पहले 19 में से 12 छात्रों का चयन द्वितीय चरण […]
मुजफ्फरपुर : इंटरनेशनल आेलंपियाड द्वारा आयोजित आइओएस 2015 के प्रथम चरण की परीक्षा में चक्कर मैदान स्थित ड्रीम एचीवर पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के चार छात्र द्वितीय चरण की परीक्षा में सफल हुए. इसमें नवनीत कुमार, शशांक शेखर, हर्षराज व शशि कुमार है. इससे पहले 19 में से 12 छात्रों का चयन द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए किया गया था. गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में वर्ग पांच की अकांक्षा, छह की अभिलाषा, 9 के शशि कुमार, नवीन कुमार, शशांक शेखर, हर्षराज व 10 के नितेश रंजन है.
वहीं सिल्वर मेडल वर्ग 9 के राहुल कुमार व 10 के सत्यम है. ब्रांज मेडल वर्ग 9 के उत्कर्ष राज, आदित्या सिंह, मो सलमान हैदर का चयन हुआ. संस्थापक अजीत कुमार सिंह ने सभी चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अगले चरण में सफलता की बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement